योगी सरकार का किसानों को तोहफा, बिजली बिल में 100% की छूट ‘ किसानो की बल्ले बल्ले

05 मार्च 2024, लखनऊ: योगी सरकार का किसानों को तोहफा, बिजली बिल में 100 प्रतिशत की छूट – योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसानों से किया एक और वादा पूरा कर लिया है। लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर अहम फैसला लिया गया।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

आज यानी 3 मार्च 2023 को बैठक में किसानों के बिजली बिल में 100 फीसदी छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में ट्यूबवेल का इस्तेमाल करने वाले किसानों को एक भी रुपये का बिल नहीं देना होगा. इस फैसले से कुल करीब 1.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

1 अप्रैल 2024 से किसानों को निजी ट्यूबवेल पर कोई बिल नहीं देना होगा योगी सरकार का किसानों का तोहफ़ा

इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2024 से किसानों को निजी ट्यूबवेल पर कोई बिल नहीं देना होगा. इतना ही नहीं, अगर इससे पहले भी कोई बिल बकाया है तो सरकार ब्याज सहित बिल चुकाने की योजना लाएगी- मुफ़्त और आसान किश्तें। इसके लिए योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में 1800 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने चुनाव के समय किसानों से निजी ट्यूबवेल पर 100 फीसदी छूट देने का वादा किया था. अब सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है.

यह भी जाने –

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी