क्या सरसों का भाव छू पायेगा 7000 का आंकड़ा? क्या कम भाव में सरसों को बेचना ठीक रहेगा? जानिए सरसों स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

नमस्कार किसान भाइयो आज की पोस्ट में हम जानेंगे क्या सरसों के भाव में फिर से तेजी आ सकती है मौजूदा भाव में सरसों को बेचना किसानो के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. सरसों के भाव में काफी दिनों से उतार चढाव की स्तिथि बनी हुई है . पिछले सप्ताह के अंत में सरसों का कारोबार की बात करे तो शनिवार 2 दिसम्बर को जयपुर में सरसों का भाव 5950 /5975 रुपए प्रति क्विंटल तथा दिल्ली में सरसों का भाव 5525/5575-25 रुपए प्रति क्विंटल रहा दिल्ली मंडी में शनिवार को सरसों के भाव में 25 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई.

WHATSAPP (व्हाट्सएप्प) पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaAdnPFBA1esytR1Q047

इस साल 2023 में सरसों किसानों को पिछले साल के मुकाबले थोड़ा नुकसान हो सकता है. इस स्थिति को देखते हुए कई किसान मित्रों ने सरसों का स्टॉक करने का निर्णय लिया है, क्योंकि माल बेचने पर उन्हें नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रिपोर्ट के अनुसार कीमत में गिरावट

ये भी पढ़े:

दिवाली के बाद सरसों के दाम में गिरावट के संकेत हैं. कई बाजारों में सरसों की कीमत 5925 रुपये प्रति क्विंटल है, जो किसानों के लिए चिंता का कारण बन रही है.

आगमन में तेजी और सुधार

ये भी पढ़े:

हालांकि, आवक बढ़ रही है, जिससे सरसों के दाम बढ़ सकते हैं. सरसों की आवक 4.25 लाख बोरी है और सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो रही है.

सरसों की कीमतों में सुधार की संभावना

ये भी पढ़े:

हालांकि सरसों के दाम में बड़ी तेजी की संभावना कम है, लेकिन आने वाले हफ्ते में थोड़ा सुधार हो सकता है. इसमें किसानों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. व्यापर अपने विवेक से करे.

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING EXPERT