मूंगफली भावो में तेजी कब आएगी ? आज का मूंगफली का भाव 2024

नमस्कार किसान साथियो आज का मूंगफली का भाव क्या कुछ रहा है जानेगे आज की इस पोस्ट में , और मूंगफली का बाजार कैसा रहा है . आगामी दिनों के अंदर मुन्फ्फाली के भावो में तेजी आएगी या मंदी सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में दी गयी है

मूंगफली में तेजी कब आएगी 2024

  • मूंगफली के भावो में नरमी सी लगातार बनी हुई है और मूंगफली का सीजन अपनी पीक पर चल रहा है .किसान साथियो मूंगफली का गढ़ यानी बीकानेर के अंदर बीते बीते महीने में लगभग मिले बंद सी रही है .
  • देशभर की मंडियो के अंदर मूंगफली की आवक बम्फर आ रही है .
  • नवीनतम मूंगफली का भाव 5100 रु से लेकर के 6800/7000 रु तक चल रहा है . आगामी दिनों के अंदर मूंगफली के भावो में तेजी आना शायद मुश्किल लग रहा है .
  • व्यापरियो से हुई बात चित के मुताबिक मिलो को इन भावो में मूंगफली पड़ती नहीं पड़ रही है ऐसे में आगामी दिनों में भी मूंगफली के भावो में नरमी बने रहने की उमीद है

यह भी जाने –

अगले 5 दिनों के बीच 2 पश्चिमी विक्षोभ, 75 घंटे टूटकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

किसानो को नए साल में मोदी सरकार देगी नई सोगाते ; 6 की जगह 9 हजार और बढेगा फसल बिमा भी – Pm Kisan News 2024

बिजली को लेकर CM भजनलाल ने दिए अधिकारीयों को आदेश, बिजली विभाग के साथ हुई अहम् मीटिंग

आज के मूंगफली के भाव इस प्रकार रहे है

बीकानेर मूंगफली -5000/6000 आवक -80000/90000 बोरी

जयपुर मूंगफली -5800 / 6800 आवक -2000/3000 बोरी

जोधपुर मूंगफली -6800/7000 आवक -300 बोरी

नोहर मुफली देशी 5800 6300 6740

नोखा मंडीमूंगफली – 5000 -6500 रु

नोट – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान