ग्वार रिर्पोट 2023 ; देखें किस वजह से नहीं बढ़ रहे ग्वार के भाव

ग्वार रिपोर्ट 2023 ; किसान साथियों आप सभी ग्वार भाव के अंदर तेजी का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं। किसानों के साथ-साथ देश भर के व्यापारी भी ग्वार में तेजी के आसार लगाए बैठे हैं। जिस समय ग्वार की फसल कटाई से पहले खड़ी हुई थी उसे समय कयास लगाए जा रहे थे कि ग्वार के अंदर अक्टूबर नवंबर तक तेजी की संभावना है। हालांकि फार्मिंग एक्सपर्ट की टीम के द्वारा आपको बताया गया कि ग्वार के अंदर आगामी दो-तीन महीना में बड़ी तेजी नहीं है अधिकतम भाव 6400 तक जा सकता है।

किसानों ने इंतजार किया अक्टूबर और नवंबर महीने का लेकिन ग्वार के अंदर अभी बेरुखी छाई हुई है लगातार दो-तीन दिनों से ग्वार वायदा बाजार भाव यानी एनसीडीईएक्स ग्वार भाव मंदी के अंदर चल रहा है।

ऐसे में किसानों के सवाल है कि आखिर साल 2023 के अंदर ग्वार भाव में तेजी कब तक आएगी और कितनी आएगी। इस सवाल का जवाब इस पोस्ट के अंत में आपको दिया जाएगा। ग्वार रिपोर्ट 2023 ।

यह भी जानें –

ग्वार का भाव तेज़ी में क्यों नहीं आ रहा ?

ग्वार की आवक –

किसान साथियों जैसा कि आप सबको हमने बताया गवार की आवक फिलहाल काफी कमजोर बनी हुई है पिछले सप्ताह से लगातार आवक 35000 से लेकर 40000 बोरी देश भर के अंदर सिमट रही है। ऐसे में आवक का प्रेशर बिल्कुल नहीं है।

निर्यात मांग – ग्वार गम के विभिन्न उत्पादों गवार से स्प्लिट कोरमा , चूरी, आदि की डिमांड अक्टूबर महीने का आंकड़ा अच्छा निकालकर आने की संभावना है। अक्टूबर महीने का निर्यात आंकड़ा अमूमन अनुमानित 26 से 30000 टन ग्वार गम के निर्यात का आने की पूर्ण संभावना है। ऐसे में ग्वार की मांग आप एक अच्छी मांग मान सकते हैं।

ग्वार गम की मांग अच्छी और ग्वार की आवक कम होने के बावजूद भी ग्वार के भाव के अंदर लगातार मंदी का रूप देखने को मिल रहा है ऐसे में अगर बात की जाए भाव क्यों नहीं आ रहा। वायदा बाजार भाव के अंदर जमकर सट्टे बाजी चल रही है यानी वायदा को बड़े अपमान सकते हैं तीन-चार प्रमुख कारोबारी के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। जिसकी वजह से फंडामेंटल मजबूत होने के बावजूद भी ग्वार के अंदर तेजी नहीं बन पा रही। ग्वार रिर्पोट 2023 ।

ग्वार भाव भविष्य 2023

  • साल 2023 के अंदर गवार का भाव ग्वार का भाव भविष्य देखा जाए तो सब कुछ वायदा बाजार के अंदर फिलहाल समाहित है। वायदा में मनमानी चाल चली जा रही है ।
  • आगामी समय में जैसा की आपको बताया था साल 2023 में फिलहाल के रुझानों को देखते हुए ग्वार भाव 6500 रू प्रति क्विंटल आगामी 1 महीने में हमे देखने को मिल सकती है। इस से अधिक तेज़ी ग्वार भाव मे नहि है।

किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। विभिन जानकारियां देश के जाने माने व्यापारियो एवम अन्य विशेषज्ञों के द्वारा दी राय के आधार पर निर्धारित सूत्रों के अनुसार आप तक पहुंचाई गई है। धन्यवाद जय जवान जय किसान