गेंहू में पहला पानी कब लगाना चाहिए और कितनी खाद डाले ताकि बम्फर पैदावार मिले

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे गेंहू की खेती के अंदर पहला पानी कब देना चाहिए , गेंहू में पहले पानी के साथ कितनी खाद डालनी चाहिए .सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में .

गेंहुं में पहला पानी 21 दिन (CRI स्टेज) पर ही क्यों लगाते हैं

मेरे प्यारे किसान साथियों अक्सर हम सुनते हैं कि पहला पानी 21 दिन पर देना चाहिए हैं क्योंकि यह CRI स्टेज होती हैं | आज हम इस CRI स्टेज के बारें में चर्चा करेंगे |

CRI का मतलब होता हैं CROWN ROOT INITIATION जिसका हिंदी में मतलब होता हैं ताज जैसी जड़े निकलने की शुरूआत . गेंहुं में 20 से 25 दिन बाद पुरानी जड़े खत्म हो जाती हैं और नई जड़े निकलनी शुरू होती हैं . यह जड़े बीज और जमींन की सतह के बीच (2-3 से.मी ) से निकलनी शुरू होती हैं और ताज (CROWN) जैसी दिखती हैं , इसलिए इसे CRI स्टेज कहते हैं .यह स्टेज इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं कि अगर किसान के पास 1 पानी की सुविधा हैं तो उसे इसी अवस्था पर लगाना चाहिए

जहां से नई जड़े निकलती हैं वहीं से कल्ले (फुटाव) भी निकलते हैं इसलिए इस अवस्था पर नमीं की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं

गेंहू में पीलापन को ऐसे रोके ; एक झटके में गेंहू को करे हरी भरी वापिस

हरियाणा कृषि यंत्र योजना 2023-24 :इन यंत्रो पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी जल्द करे आवेदन

सोना-चांदी खरीदने का तगड़ा मौका, भाव में भारी गिरावट जानिए आज का सोना चांदी का रेट Gold price today

गेंहुं में पहले पानी पर खाद प्रबंधन

मेरे प्यारे किसान साथियों पिछली पोस्ट में हमने चर्चा की थी कि पहले पानी के समय नई जड़े और वहीं से फुटाव के लिएं कल्ले निकलते हैं

यूरिया – अपनी मिट्टी और पिछली फसल के हिसाब से दें

जिंक – फुटाव के लिएं जिम्मेदार , अगर बिजाई के समय नहीं दिया हैं तो 4 किलो 33 % वाली दें

 फुटाव के लिए – फुटाव के लिएं समुंद्री काई (sea weed extract)  ह्यूमिक एसिड ,अमिनो एसिड आदि भी बहुत अच्छा काम करती हैं .हमें ऐसे प्रोडक्टों की  क्वालिटी जरूर चैक कर लेनी हैं

विशेष नोट – हल्की मिट्टी वाले किसान वो वाली खाद जरूर ले जिस में नेमेटोड संबधित जैविक उत्पाद शामिल हो क्योंकि नेमेटोड हमारी हल्की मिट्टी में बड़ी समस्या बनता जा रहा हैं

नोट – किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान, खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्टएवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान