गेंहू 2700 पहुंची क्या नयी गेंहूँ निकलने तक बाजार टिकेगा 2800 ,3000 तक ,जाने गेंहू की बाजार रिपोर्ट

गेंहू की बाजार रिपोर्ट – पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2675/2700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2630/35 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग न रहने से -65 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, खुले बाजार में बिक्री बंद होने के कारण, बाजार में डिमांड बढ़ी और भाव मजबूत हुए

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

राज्यवार गेंहू के भाव और बाजार -गेंहू की बाजार रिपोर्ट

गुजरात : पिछले सप्ताह की स्थिरता के बाद इस गुजरात के बाजार में दिखे लेवाल और भाव हुए कुछ मजबूत।

दाहोद लाइन में बाजार के भाव में दिखी 30 रूपए की तेजी।

मिलर्स एवं ट्रेडर का कहना है की बाजार में माल की कमी है, जिस कारण भाव मजबूत हो रहे।

छत्तीसगढ़ : के बाजार में भी तेजी का रुख बरक़रार है, रायपुर में बाजार के भाव 15 से रूपए से इस सप्ताह भी मजबूत ही रहे।

उत्तरप्रदेश : देश में अन्य राज्य की तुलना में उत्तरप्रदेश के बाजार में जोर ज्यादा, अधिकांश बाजार के भाव रहे मजबूत, कानपूर में बार के भाव 75 रूपए से मजबूत दिखे, वहीं गोरखपुर मंडल में बाजार के भाव रहे स्थिर

होली के पहले उत्तरप्रदेश के बाजार में एक अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी जाने –

इंटरनेशनल गेंहू की बाजार रिपोर्ट

अमेरिकी कृषि विभाग ने बताया की निर्यातकों ने 2023-24 विपणन वर्ष में डिलीवरी के लिए चीन को 130,000 मीट्रिक टन नरम लाल शीतकालीन गेहूं की बिक्री रद्द कर दी।

बेंचमार्क शिकागो गेहूं वायदा बुधवार को 3 साल से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया।

उद्योग अधिकारी का कहना है की इंडोनेशिया के 2024 गेहूं आयात में 5M% की वृद्धि देखी गई है।

गेंहू बाजार खबरे 2024

मध्यप्रदेश में किसान पंजीकरण की अवधि दुबारा से बढ़ाई गई, पहले यह पंजीकरण की अंतिम तारिक 1 मार्च थी उसके बाद इसे बढ़ा कर 6 मार्च किया गया, किन्तु पंजीकरण की संख्या पिछले साल से कम है इसलिए सरकार ने इसे दुबारा बढ़ा कर 6 मार्च से 10 मार्च कर दिया।

महत्वपूर्ण गेंहू बाजार जानकारी –

. सप्ताह के आखरी 3 दिन बाजार के भाव स्थिर से कमजोर दिखे, कारण क्युकी शुक्रवार , शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे , जिस वजह से बाजार में व्यपार कम और लेवाली बेहद कमजोर हो चुकी थी जिस कारण भाव कुछ नरम दिखे।(

सरकार ने चक्की प्लांट वाले एवं छोटे मिलर्स की टेंडर में मिलने वाले गेहूं की मात्र को कम कर दिया, जिस कारण से बाजार में चक्की प्लांट एवं छोटी मिलर की लेवाली बनी हुयी है।

उत्तरप्रदेश के मिलर मध्यप्रदेश से गेहूं लेना किया प्रारम्भ।

गेंहू का उत्पादन रिपोर्ट –

अभी हाल ही में हुए बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुवा है।

आगामी 5 दिन भी बाजार मजबूत ही रहेंगे।

भाव में गिरावट आवक का प्रेशर बढ़ने पर ही होगा या सरकार अपने किसी अन्य पॉलिसी के तहत बाजार में दबाव बनाए तो ही गिरावट संभव है।

गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25

1. पैन इंडिया MSP : 2275 केवल राजस्थान में 2400 की MSP है।

2. ऐसा अनुमान है की मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरयाणा में MSP पर वृद्धि की जा सकती है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है।

PROCUREMENT

अगले सप्ताह से केंद्रीय पूल में स्टॉक आना शुरू हो जाएगा।

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी