गेहूं के भाव ने पकड़ी रफ़्तार, भाव हुए MSP से पार, देखे ताजा रिपोर्ट

देश में गेहूं की मांग और आवक के बीच अंतर के कारण इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका असर महंगाई पर भी दिख रहा है. देशभर के बाजारों में गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसकी कीमतें 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश की कई मंडियों में गेहूं एमएसपी से करीब दोगुनी कीमत पर बिक रहा है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

गेहूं की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. व्यापारियों का मानना है कि जब तक नई फसल बाजार में नहीं आ जाती, गेहूं की कीमतों में तेजी जारी रहेगी. इसका मतलब यह है कि इस साल अप्रैल से पहले गेहूं की कीमतें कम नहीं होंगी। व्यापारियों का कहना है कि गेहूं और भी महंगा हो सकता है. हालांकि, सरकार गेहूं की कीमतें कम करने के लिए अपना बफर स्टॉक भी बेच रही है।

ये भी पढ़े:

सरसों में तेजी पर लगा ब्रेक देखिये आज का सरसों का भाव क्या रहा AAJ KA SARSO KA BHAV

E-KYC अपडेट के बाद किसानो को मिलेंगे 2000 रूपये, जल्दी करवाए E-KYC अपडेट

गेहूं 4500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. गेहूं की कीमत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं एमएसपी से करीब दोगुनी कीमत पर बिक रहा है. फिलहाल केंद्र सरकार गेहूं पर 2275 रुपये एमएसपी दे रही है. वहीं, कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं 4500 रुपये प्रति क्विंटल बिका. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, मंगलवार (12 दिसंबर) को शिमोगा मंडी में सुपर फाइन किस्म का गेहूं न्यूनतम 3800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अधिकतम 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका. .

इसी तरह मंगलवार को मध्य प्रदेश की अशोकनगर मंडी में गेहूं 4195 रुपये प्रति क्विंटल और गंजबासौदा मंडी में 4055 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका. इसी तरह महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में गेहूं 2995 रुपये प्रति क्विंटल और कर्नाटक की बीदर मंडी में 3400-3200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है.

ये भी पढ़े:

अन्य फसलों की सूची यहां देखें। यह भी ध्यान रखें कि किसी भी फसल की कीमत उसकी गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। इसलिए व्यापारी गुणवत्ता के आधार पर ही कीमत तय करते हैं। फसल जितनी अच्छी गुणवत्ता वाली होगी, उसकी कीमत उतनी ही अच्छी मिलेगी। अगर आप भी अपने राज्य के बाजारों में अलग-अलग फसलों के दाम देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.