साल 2024 में ग्वार का भाव-भविष्य कैसा रह सकता है ; आखिर कब बढ़ेगा ग्वार का भाव

2024 में ग्वार का भाव – नमस्कार किसान साथियो ग्वार के बाजर को ले कर के काफी किसानो और व्यापरियो में भी निराशा का माहौल बना हुआ है . क्यूंकि बीते २ सालो से किसानो को निराशा ही ग्वार में मिल रही है . हर बार ग्वार में तेजी के रुझान बनते है लेकिन ग्वार तेजी नहीं पकड पाता आखिर क्यूँ ? , क्या साल 2024 में ग्वार का भाव-भविष्य उज्वल होगा या नहीं , सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में आपको दी गयी है .

ncdex ग्वार भाव ( वायदा ) के कारण बाजार में आई मंदी

किसान साथियो पिछली रिपोर्ट में आपको बताया था की ग्वार में जनवरी महीने के अंदर ग्वार भावो में तेजी आना लाजमी है . क्यूंकि जिस हिसाब से देशभर के अंदर ग्वार की आवक आ रही है और आने वाले समय में इसमें कमी होगी उस हिसाब से बाजार में तेजी लग रही है . ग्वार के नादर अबकी बार यानी 2024 में फ़िलहाल किसान और व्यापारी दोनों की कमर टूट रही है कारण है ncdex वायदा बाजार भाव .

ncdex ग्वार भाव – किसान साथियो आप सब को पता है वायदा के अंदर कुछ तो आँख मिचोली खेली जा रही है . कुछ तो बाजार में ऐस्सा हो रहा है . जो बाजार को मजबूरन मंदी की तरफ ले जा रहा है .लेकिन साथियो आवक 20 हजार से भी कम पर आ टिकी है ऐसे में बाजार को फंडामेंटल के विरुद्ध जायदा दिन कोई नहीं चला सकता है . ऐसे में ग्वार में तेजी लाजमी है .

यह भी जाने –

  1. प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप सब्सिडी योजना 2024 में हुए बड़े बदलाव मोदी सरकार स्थापित करेगी 49 लाख सोलर पम्प
  2. पशुपालको दूध पर मिलेगी 5/- प्रति लीटर सब्सिडी, सरकार ने की घोषणा
  3. आज का नरमा कपास का रेट देखे, बाजारों में बनी तेजी , जानिए आज का नरमा कपास का भाव TODAY SOFT COTTON RATE
  4. धान MSP 2024 ; धान की एमएसपी में होगी बढ़ोतरी इतने रुपये की

बीते कुछ दिनों में ग्वार की आवक ( आमदनी) –

01/01/2024 वार सोमवार की  गुवार आमदनी  कुल 21400 बोरी

नया ग्वार – 19800 ,पुराना ग्वार – 1600 

02/01/2024 से03/01/2024 तक गुवार आमदनी 36800 बोरी रही

नया गुवार 33600 बोरी , पुराना गुवार 3200 बोरी

04/01/2024 वार वीरवार की  गुवार आमदनी  कुल 17600 बोरी

नया ग्वार – 16000 ,  पुराना ग्वार -1600 बोरी

साल 2024 में क्या बढेगा ग्वार का भाव – भविष्य

गवार गम में मंदी का जहर निकल गया ,अब ज्यादा मंदी नही कर सकता ऑपरेटर ,गवार अंडर 20 हजार आमदनी हर आदमी को सोचने को मजबूर कर रही हैं .फंडामेटल के विरुद्ध बाजार को ज्यादा दिन नही चला सकते भले कैसा भी बड़ा तुर्मखान क्यों ना हो . ऐसा चांडक जी का मानना है . किसान साथियो ज्यादा बड़ी तेजी तो नहीं लेकिन बाजार ६ हजार की तरफ अगर रुख करता है तो किसान और व्यापरियो दोनों के लिए उतम है . ऐसे में साल 2024 के अंदर ग्वार के नवीनतम भाव को देखे तो जनवरी के अंदर ग्वार में तेजी आने की सम्भावना लग रही है बाजार 6000 रु हो सकता है .

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है . धन्यवाद