बारिश अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर हुआ एक्टिव, इन जिलो में बारिश का अलर्ट जारी

weather news: राजस्थान में सूर्य देव ने गर्मी फैलानी शुरू कर दी है। पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक होली के बाद राज्य के 10 जिलों में बारिश के आसार हैं.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

weather news: जयपुर पवन तंत्र में बदलाव के कारण सूर्यदेव ने प्रदेश में गर्मी फैलानी शुरू कर दी है। पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. 10 से ज्यादा जिलो में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चूका है. वहीं, होली पर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े:

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, सरकार ने किया बोनस देने का ऐलान

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, सरकार ने किया बोनस देने का ऐलान

होली से पहले सोने के भाव में आई गिरावट, देखिये क्या चल रहा है सोने का भाव

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक होली पर गर्मी बढ़ेगी. धुलंडी तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है. मार्च के अंतिम सप्ताह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। अप्रैल में गर्मी से कहीं-कहीं तापमान गड़बड़ाएगा। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे गर्म शहर पाली रहा, जहां तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर में भी तापमान 39.1 डिग्री तक पहुंच गया.