मौसम पूर्वानुमान ; राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित उत्तरी भारत में कल बरसेंगे बादल जानें मौसम अपडेट

मौसम पूर्वानुमान ; नमस्कार किसान साथियों फार्मिंग एक्सपर्ट के डिजिटल प्लेटफार्म पर आपका स्वागत है। कल का मौसम कैसा रहेगा। आज का मौसम कैसा रहेगा, कल बारिश होगी या नहीं । सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में दी गई है।

मौसम प्रणाली वर्तमान में

पहाड़ो इलाको पर पहुँच गया WD, कल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के मैदानी इलाकों में बरसेंगे ओले औऱ बारिश:मॉनसून सम्पूर्ण उत्तर भारत व सम्पूर्ण मध्य भारत पर से विदा हो गया है। अब उत्तर भारत में धीरे-2 सर्दियां अपने पैर पसारने शुरू करेगी।ठंड में तेज़ बढ़ोतरी करने एक के बाद एक 3 WD उत्तर भारत की तरफ आ रहे हैं। पहले WD ने पहाड़ों पर दस्तक दे दी है। जिससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख में बारिश/बर्फबारी शुरू हो गई है। साथ मे उत्तर पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर जिले में भी हल्की बारिश व कही-2 ओलावृष्टि हो रही है।

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम ; मौसम पूर्वानुमान

आज शाम बाद/रात से कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल व पंजाब के उत्तर-पूर्वी भागो में बरसात की गतिविधियां बढ़ने लगेगी। कल बारिश नीचे उतरती हुई हरियाणा, उत्तर व पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में फैल जाएगी। कल इन मैदानी इलाकों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

यह भी पढ़े

60-80 साल के पेंशन धारको के लिए आया जरुरी अपडेट : इस दिन तक जमा करवाए ये कागज, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

16 से 18 अकटुबर:इस दौरान पहाड़ो पर बेहद सक्रिय WD आने वाला है। जिसके कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख में अनेकों जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है। सभी ऊंचे पहाड़ों पर सीज़न की पहली भारी बर्फबारी भी होगी।हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में अनेकों जगह हल्की से मध्यम बारिश संभव है। कई जगह भारी बारिश व ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी भी संभव है।सम्पूर्ण पंजाब में (सभी जिलो) अनेकों जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कई जगह भारी बारिश भी संभव है। साथ मे कुछ जगह तेज़ गरजदार माहौल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखी जाएगी।

70-90% बारिश की संभावना : पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मुक्तसर, भटिंडा, मानसा)हरियाणा में सभी जिलो की अधिकतर जगहों पर गरज़-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ तगड़ी ओलावृष्टि भी संभव है।

60-75% बारिश की संभावना :सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, हिसार, भिवानी)राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर, उत्तर-पूर्वी, पश्चिमी व मध्य भागो में होगा। इन इलाको में अधिकतर जगहो पर हल्की से मध्यम बारीश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ भारी बारिश औऱ साथ मे भारी ओलावृष्टि भी सम्भव है। दक्षिण राजस्थान औऱ दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश औऱ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

70-90% बारिश की संभावना इन क्षेत्रों में

जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर)उत्तरप्रदेश में सहारनपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ संभाग में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।देवीपाटन, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज व झाँसी में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जगह तेज़ बारिश/ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम पूर्वानुमान : 60-70% बारिश की संभावना इन क्षेत्रों में रहेगी

आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, सहारनपुर, मेरठ)मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर व रीवा संभाग के जिलो में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जगह तेज़ बारिश/ओले भी गिर सकते हैं।भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर व शहडोल संभाग के जिलो में मौसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है। कही-2 तेज़ बौछारे थोड़े समय के लिए भी गिर सकती है।उत्तर भारत मे 18 अकटुबर से मोसम खुलेगा।

न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखी जाएगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में कई जगह पारा 10℃ से 12℃ के बीच भी दर्ज किया जाने की उम्मीद है।उत्तर भारत मे अगला बारिश का दौर 21/22 के आसपास मध्यम/कमजोर WD के आने से शुरू होने की उम्मीद है।

साथ में अरब सागर में एक Tropical System Active होंने की उम्मीद है। फिलहाल उसके आगे बढ़ने का रास्ता साफ नही है। फिर भी उम्मीद है कि ये उत्तर-पश्चिम में ओमान की तरफ फिर पाकिस्तान की तरफ बढ़ सकता है। अगर ये सिस्टम पाकिस्तान की तरफ आता है तो किसी न किसी WD के साथ मिलकर उत्तर भारत मे बड़ी बारिश की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है।हालांकि अभी सिस्टम पर नज़र बनी हुई है। आगे जैसा भी होगा अपडेट देते रहेंगे।

किसान साथियों यह एक प्री अनुमान है। जानकारियां भारतीय मौसम विभाग के द्वारा प्रदान की गई है।