उड़द मंडी भाव : उड़द में लंबी तेजी का व्यापार अभी रिस्की हो सकता है

उड़द मंडी भाव नई दिल्ली, 28 मार्च  चालू माह के अंतराल उडद में हाजिर माल की भारी कमी बनी हुई है, जिससे नीचे के भाव से 2 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई हैं। रंगून की फसल आने वाली है, लेकिन उसका भी प्रेशर 10 दिन बाद बनने लगेगा, इसे देखते हुए अभी 2 रुपए रुपए ऊपर नीचे भाव चलते रहेंगे, ज्यादा तेजी अभी नहीं आएगी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे                  

दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा आगमी 20 दिनों तक शादियां अभी बंद रहेगी तथा अप्रैल के महीने में केवल चार दिनों की शादियां है, इन परिस्थितियों में अब उड़द में लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। हम मानते हैं कि उड़द शॉर्टेज में है, लेकिन रंगून के चले हुए माल आगे लगातार लोडिंग में है तथा चले हुए माल अगले महीने से उतरने लगेंगे।

रंगून में लौटी नयी उड़द की फसल

रंगून में उड़द की फसल आ गई है तथा वहां से निर्यातक माल बेचने लगे हैं। रंगून से अप्रैल शिपमेंट की उड़द चेन्नई कोलकाता में अप्रैल में आने वाली अब सस्ती पड़ रही है। दूसरी ओर पुराने माल भी मुलायम करके बेचने लगे हैं क्योंकि दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है, जिससे जो माल आ रहे हैं, वह आयातक चेन्नई में पुराने भाव पर बेचने लगे हैं।

उड़द की खरीफ सीजन में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की फसल इस बार जो आई थी। चालू माह के शुरुआत में सटोरियों की चौतरफा बिकवाली आने से बाजार उड़द एसक्यू 98 रुपए प्रति किलो आ गया था, उसके भाव दाल मिलों में हाजिर माल की कमी से 99.50 रुपए हो गए हैं। चेन्नई में भी 95 प्रति किलो का व्यापार हो गया है। पिछले महीने वहां 91 रुपए प्रति किलो रह गया था। वास्तविकता यह है कि सब्जियों का प्रेशर कम होने

से चालू महीने में पक्के मालों सुधार हुआ है, जिस कारण चेन्नई महीने और बढ़ जाएगी, जिससे 2 रुपए प्रति किलो ऊपर-नीचे ही भाव चने की संभावना है। आंध्र प्रदेश कर्नाटक में एक छोटी फसल आती है, वह भी ऊंचे भाव होने से खेत में खड़ी फसल ही बिक रही थी, लेकिन सारा माल अभी किसानों के पास पड़ा हुआ है, वहां की लोकल दाल मिलें पड़ते में माल खरीद रही है, जिससे लोकल की वहां पूर्ति हो रही है।

उतर भारत ने अभी नयी फसल में लगेगा समय उड़द मंडी भाव

 हालांकि उत्तर भारत में मुख्य फसल आने में 7 महीने का समय बाकी है, तथापि बर्मा में भी आयातक अपना कंटेनर बढ़ाकर भाव में बेचते लगे हैं। दूसरी ओर सट्टे में बिके हुए माल की डिलीवरी बाकी हो जाने से बड़े सटोरिये डिलिवरी मांगने लगे हैं। जिस कारण कच्चे मालों में थोड़ी अकड़ बनी हुई है। रंगोली मॉल की लोडिंग अगले में फसल अच्छी होने तथा वहां के निर्यातकों की बिकवाली आने से अब लंबी तेजी कारोबारियों के दिमाग से निकलने लगी है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की उड़द में ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी