जीरा बाजार में उठा पटक देखे आज का ताजा जीरा का भाव और जीरा का बाजार

ताजा जीरा का भाव 18 मार्च  पिछले दिनों आई मंदी के बाद गुजरात की ऊंझा मंड़ी में जीरे की आवक घटती हुई 35 हजार बोरियों की रह जाने की सूचना मिली। आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने तथा लिवाली का हल्का-फुल्का समर्थन बना होने से वहां इसमें 50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की रिपोर्ट मिली।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

यहां घटी कीमत पर भी लिवाली सुस्त ही बनी होने से जीरा सामान्य 28 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही डटा रहा। हाल ही में इसमें 800 रुपए की मंदी आई थी। वायदा में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन इससे पूर्व लिवाली घटने से सक्रिय वायदा 90 रुपए या 0.35 प्रतिशत मंदा होकर 25,790 रुपए पर आ गया था। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है।

ताजा जीरा का भाव : हलवद मंडी भाव में गिरावट

आज कमजोर डिमांड से भाव में गिरावट 50~100 रु गिरावट रही।

मंडी में आज 5500~6500 बोरी की आवक के साथ जीरा का 22500~25000/क्विंटल तक व्यापार

मुंबई (MUMBAI) जीरा (CUMIN)-29000/31000

जोधपुर (JODHPUR)  जीरा (CUMIN)- 22000/28000

राजकोट (RAJKOT) जीरा (CUMIN)-24000/27000 आवक (ARRIVAL)-10000

जूनागढ़ (JUNAGARH)  जीरा (CUMIN)-24000/27000 आवक (ARRIVAL)-150/200

गोंडल (GONDAL) जीरा (CUMIN)-24000/26000 आवक (ARRIVAL)-2800

गुजरात नया जीरा आवक

(GUJARAT NEW CROP CUMIN SEEDS ARRIVALS) ताजा जीरा का भाव

ऊंझा (UNJHA)-38,000

राजकोट (RAJKOT)-10000

जामजोधपुर (JAMJODHPUR)-700

गोंडल (GONDAL)-2800

बोटाद (BOTAD)-1700

जसदन (JASDAN)-2700

हलवद (HALVAD)-4500

मोरबी (MORBI)-1500

जामनगर (JAMNAGAR)-3200

वांकानेर (WANKANER)-900

अन्य (OTHERS)-5200

कुल (TOTAL)-71200 बोरी/BAGS

 किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी