Today Mausam Update : उत्तर भारत मे पुन सक्रिय होगा मॉनसून इन क्षेत्रो में होगी तूफानी बारिश

Today Mausam Update – नमस्कार किसान साथियो फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर के हाजिर हुए है ताजा मौसम अपडेट , आज का मौसम कैसा रहा , कल का मौसम कैसा रहेगा , बारिश कब होगी , किन क्षेत्रो में बारिश होगी या नहीं , आज कल मौसम , मौसम कल ,सभी जानकारी आज की इस पोस्ट के नादर प्रदान की गयी है ।

उत्तर भारत मे बीते 4-5 दिनों से रुक रुककर कही हल्की कही तेज़ बारीश की गतिविधियां देखी जा रही है। क्योंकि एक LPA छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दक्षिण राजस्थान औऱ गुजरात पर गुजरा है। जिसके कारण उत्तर भारत मे मॉनसून की सक्रियता बरकरार है।

LPA के कारण मध्य भारत मे भी कई जगह पर भारी बारिश की गतिविधियां देखी गई।

अब एक बार फिर से उत्तर व मध्य भारत मे मॉनसून दोबारा से सक्रिय होने वाला है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक नया CC बन चुका है। जो मध्य भारत के राज्यो को प्रभावित करेगा।

LPA के बनने से उत्तर भारत मे दोबारा पूर्वी हवाओँ का प्रवाह बढ़ेगा, जिससे बारिश होगी। साथ मे एक मध्यम श्रेणी का प०वी० भी 22 सितंबर को उत्तर भारत की तरफ आएगा।
जिसके कारण भी पंजाब, हरियाणा औऱ उत्तर राजस्थान में बारीश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

आने वाले कल का मौसम पूर्वानुमान

फ़िलहाल मौसमी चक्र : Today Mausam Update

  • नया LPA इस समय उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी औऱ साथ लगते ओड़िशा के इलाकों के आसपास बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 2/3 दिनों के झारखंड/छत्तीसगढ़ के इलाको की तरफ आएगा।
  • पहले वाला LPA कमजोर होकर CC के रूप में गुजरात के पश्चिमी तटीय इलाकों पर बना हुआ है।
  • पूर्वी/पश्चिमी हवाओँ के मेल से एक ट्रफ पंजाब से कच्छ तक बनी हुई है।
  • Monsoon Axis जैसलमेर, उदयपुर, रतलाम, सीधी, रांची, दीघा से गुजर रही है।

यह भी जाने –

कल जम्मू कश्मीर, लदाख औऱ हिमाचल प्रदेश में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ एक तेज़ बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड में मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ एक जगह तेज़ बारिश भी संभव है।

पंजाब के ज्यादातर भागो में मौसम आंषिक बादलो वाला रहेगा। दोपहर बाद कही-2 पर ही हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती है।
नवे WD के कारण राज्य में परसो शाम बाद से बारिश की गतिविधियों में इज़ाफ़ा होगा।

राजस्थान और हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम –

हरियाणा मौसम अपडेट – Today Mausam Update

हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत जिले में दोपहर बाद गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होने की संभावना है। एक-दो जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।

राज्य के बाकी जिलो में कल बारीश की संभावना ज्यादा नही है। हालांकि दोपहर बाद कही/2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जा सकती है।

राजस्थान मौसम अपडेट – Today Mausam Update

राज्य के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, नागौर, जोधपुर, फलौदी जिले में दोपहर बाद से मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। एक-दो जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़े –

जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, साँचोर, जालोर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बून्दी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करोली, धौलपुर, भरतपुर जिले में मोसम हल्की बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जा सकती है।

उतरप्रदेश और मध्यप्रदेश मौसम अपडेट –

उतरप्रदेश मौसम अपडेट –

उत्तरप्रदेश के झाँसी, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, देवीपाटन व गोरखपुर संभाग के जिलो में गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ एक जगह भारी बारिश भी संभव है।
सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज संभाग के जिलो में गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।
आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़ संभाग के जिलो में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद से कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट

मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर औऱ नर्मदापुरम संभाग के जिलो में मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ एक जगह भारी बारिश भी संभव है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलो में गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बारिश भी हो सकती है।

चम्बल, उज्जैन सम्भाग के जिलो में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद से कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है।

नोट – किसान साथियो यह एक अनुमान है , आंकड़े और विभिन जानकारी भारतीय मौसम विभाग से जुटाई गयी है । धन्यवाद जय जवान जय किसान