मालामाल हुए लहसुन किसान , पिछले साल 2022 की तुलना में अबकी बार 2023 में किसानों को 126 % अधिक हुआ मुनाफा

29 दिसंबर 2023, नई दिल्ली: लहसुन किसान हुए मालामाल, पिछले साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में किसानों को 126 फीसदी ज्यादा मुनाफा – लहसुन की आसमान छूती कीमतों ने इस साल किसानों को मालामाल कर दिया है. पिछले साल दिसंबर 2022 की तुलना में इस साल दिसंबर 2023 में लहसुन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल दिसंबर 2022 में लहसुन की औसत कीमत 8,334 रुपये प्रति क्विंटल थी। इस साल दिसंबर 2023 में यह बढ़कर 18,809 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

पिछले साल लहसुन के दाम इतने गिर गए थे कि किसानों को अपनी फसल फेंकने पर मजबूर होना पड़ा था और कम दाम मिलने पर कुछ किसान मंदसौर मंडी में लहसुन लेकर आए थे और अपनी लहसुन की फसल को आग लगा दी थी. लेकिन इस बार 200-250 रुपये प्रति किलो दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं. इस बार मंडियों में आवक कम होने से लहसुन के दाम बढ़े हैं और निर्यात मांग बढ़ने से भी दाम बढ़े हैं.

देश में सबसे अधिक मात्रा में लहसुन का उत्पादन मध्य प्रदेश राज्य में होता है। देश के कुल लहसुन उत्पादन में मध्य प्रदेश का योगदान आधा है। मध्य प्रदेश में लहसुन की खेती मुख्य रूप से मंदसौर, नीमच और रतलाम जिलों में की जाती है। मंडियों में आवक के लिहाज से देखा जाए तो मध्य प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा आवक कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में देखने को मिली है.

दिसंबर 2022 में लहसुन का रेट क्या था?

दिसंबर 2023 के बाजार भाव पर नजर डालें तो पिछले साल दिसंबर 2022 के मुकाबले लहसुन की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. यदि दोनों वर्षों की लहसुन की कीमतों की तुलना की जाए तो लहसुन की औसत कीमत दिसंबर 2022 में 8,334 रुपये प्रति क्विंटल से 126 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2023 में 18,809 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

यह भी जाने –

सरसों का भाव बढ़ने की कितनी गुंजाईश जानिए आज का सरसों का रेट

सरसों के सबसे बड़े उत्पादक राज्य में घटा बुवाई का रकबा, ये रही वजह

Edible oil Price: नए साल में खाने का तेल होगा इतना सस्ता, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला


इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मध्य प्रदेश की मंडियों में देखने को मिली है. पिछले वर्ष दिसंबर 2022 की तुलना में दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के बाजार में लहसुन की औसत कीमतों में 1035.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मध्य प्रदेश के बाजार में लहसुन की औसत दर दिसंबर 2022 में 1,389 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो बढ़कर 15,767 रुपये हो गई। प्रति क्विंटल.

मध्य प्रदेश की किस मंडी में मिला सबसे ज्यादा दाम? मालामाल हुए लहसुन किसान

कृषि उपज मंडी समिति के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार यानी 26 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश में जावरा, मंदसौर, पापरिया, रतलाम और उज्जैन के किसानों को लहसुन की सबसे ज्यादा कीमत मिली.

जावरा मंडी में किसानों को अधिकतम दर 26900 रुपए प्रति क्विंटल, न्यूनतम दर 5701 रुपए प्रति क्विंटल है। और मॉडल रेट 14,000 रुपये प्रति क्विंटल है. प्राप्त हुए हैं। वही मंदसौर मंडी में अधिकतम दर 25,600 रुपये प्रति क्विंटल, न्यूनतम दर 7911 रुपये प्रति क्विंटल है. और मॉडल रेट 14,000 रुपये प्रति क्विंटल है. प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा रतलाम मंडी में अधिकतम दर 21,601 रुपये प्रति क्विंटल, न्यूनतम दर 14,201 रुपये प्रति क्विंटल है. और मॉडल रेट 18,000 रुपये प्रति क्विंटल है. रुके

नवंबर 2023 में क्या रहे लहसुन के भाव

इस महीने के बाजार भाव पर नजर डालें तो पिछले महीने की तुलना में लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अगर दोनों महीनों की लहसुन की औसत कीमतों की तुलना की जाए तो पिछले महीने यानी नवंबर 2023 में लहसुन की औसत कीमत 14,516 रुपये प्रति क्विंटल थी. 30 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद दिसंबर 2023 में यह 18,809 रुपये प्रति क्विंटल हो गया.

इसे भी देखे

सरसों के सबसे बड़े उत्पादक राज्य में घटा बुवाई का रकबा, ये रही वजह

Petrol-Diesel Price : 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, साल खत्म होने से पहले मोदी सरकार दे सकती है बड़ा गिफ्ट

Budget 2024 : पीएम किसान वाले किसानों को मिलेगी तकड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्री लेगी बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के अलावा सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाजारों में देखने को मिली है. कर्नाटक बाजार में लहसुन की औसत कीमत पिछले महीने नवंबर 2023 में 15,075 रुपये प्रति क्विंटल से 20 प्रतिशत बढ़कर इस महीने दिसंबर 2023 में 18,119 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। महाराष्ट्र बाजार में लहसुन की औसत कीमत नवंबर 2023 में 15,020 रुपये प्रति क्विंटल थी। 32 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद दिसंबर 2023 में यह 19,886 रुपये प्रति क्विंटल हो गया.