MSP गेहूं खरीद में सबसे आगे निकला ये स्टेट, तेजी से हो रही गेहूं की खरीद

सरकारी गोदामों को भरने का सबसे बड़ा लक्ष्य तय करने के बावजूद गेहूं खरीद में काफी पीछे चल रहा पंजाब इस सीजन में पहली बार आगे निकल आया है। इसने हरियाणा और मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है. अब तक देश में 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसमें पंजाब की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 47,13,914 मीट्रिक टन है. दूसरे स्थान पर हरियाणा है जहां अब तक 46,18,309 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

पंजाब ने सबसे ज्यादा 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है, जबकि हरियाणा ने बफर स्टॉक के लिए 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है. इस साल गेहूं का सरकारी भंडार 16 साल के सबसे निचले स्तर पर है. सरकार के पास बफर स्टॉक मानकों से थोड़ा ही ज्यादा गेहूं है. ऐसे में सरकार पर इसे खरीदने का काफी दबाव है. क्योंकि अगर खरीद ही नहीं होगी तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन कैसे दिया जाएगा.

ये भी पढ़े:

रबी मार्केटिंग सीज़न 2024-25 की शुरुआत में, मध्य प्रदेश गेहूं खरीद में सबसे आगे था। हालांकि, अब यह खरीदारी के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है। 26 अप्रैल तक यहां 28,96,119 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं की एमएसपी 2275 रुपये पर 125 रुपये का बोनस मिल रहा है. इस तरह यहां सरकारी कीमत 2400 रुपये प्रति क्विंटल है. राजस्थान में भी बोनस के साथ सरकारी कीमत 2400 रुपये है. हालांकि, यहां अब तक 2,85,621 मीट्रिक टन ही खरीद हुई है.

सबसे बड़े उत्पादक की क्या स्थिति है?

देश में सबसे बड़ा गेहूँ उत्पादक उत्तर प्रदेश है, जिसकी पूरे देश में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। सरकारी खरीद के मामले में यह चौथे स्थान पर है। अब तक यहां 4,58,005 मीट्रिक टन गेहूं ही खरीदा जा सका है. देश में सबसे कम गेहूं खरीद उत्तराखंड में होती है। अब तक केवल 101.35 मीट्रिक टन गेहूं ही एमएसपी पर खरीदा गया है. वहीं, बिहार में 4,572 मीट्रिक टन खरीद हुई है. इस साल सरकार ने 372.9 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है.

कितने किसानों का पंजीयन हुआ?

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रबी विपणन सीजन 2024-25 में गेहूं बेचने के लिए अब तक 32,19,254 किसानों ने पंजीकरण कराया है. इस मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे है. यहां रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की संख्या 15,45,038 तक पहुंच गई है. हरियाणा में 7,36,731 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी तरह पंजाब में 4,20,064, उत्तर प्रदेश में 3,53,829 और राजस्थान में 1,34,327 किसान पंजीकृत हुए हैं।

ये भी पढ़े: