नेशनल हाईवे पर लकड़ी के सहारे खड़ा है ये अधपल्टा ट्रक

मध्य प्रदेश के कटनी को झारखंड के चांडिल से जोड़ने वाला 732 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 शहडोल से होकर गुजरता है। यह ट्रक पिछले तीन दिनों से इसी हाईवे पर शहडोल बायपास पर ऐसे ही खड़ा है।

This overturned truck is standing with the support of wood on the National Highway

लकड़ी पर टिका हुआ ट्रक.

पूर्वी मध्य प्रदेश को झारखंड से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. पलटे हुए ट्रक के सड़क के एक किनारे लकड़ी के सहारे खड़े होने से वहां से गुजरने वाले वाहनों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़े:

दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी से झारखंड के चांडिल को जोड़ने वाला 732 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 शहडोल से होकर गुजरता है। यह ट्रक पिछले तीन दिनों से इसी हाईवे पर शहडोल बायपास पर ऐसे ही खड़ा है।

यह ट्रक लकड़ी लेकर शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रहा था तभी ट्रक एक तरफ झुक गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह उसे लकड़ी पर टिकाया। लेकिन पिछले तीन दिनों से यह ट्रक लकड़ी के सहारे आधा उल्टा खड़ा है. 24 घंटे चलने वाले इस हाइवे से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. सड़क पर खतरनाक ढंग से खड़े ट्रक से हादसे का खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़े: