खेती में नुकसान करने वाले आवारा पशुओ से मिलेगी राहत, पशुधन मंत्री के सख्त निर्देश जारी

प्रदेश में किसानों की फसलों और सड़कों पर आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे जानवरों को सरकार अब पशुधन विभाग की ओर से आश्रय स्थलों पर भेज रही है. जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिलेगी. गायें और अन्य जानवर सड़कों और खेतों में खुलेआम घूमते हैं, फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावा सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं और इन जानवरों को सड़कों पर नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन विभाग द्वारा खुले में घूमने वाले मवेशियों और अन्य जानवरों को पकड़कर आश्रय स्थलों पर भेजने के लिए 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है.WHATSAPP (व्हाट्सएप्प) पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaAdnPFBA1esytR1Q047

पशुधन मंत्री के सख्त आदेश

ये भी पढ़े:

उत्तर प्रदेश के पशुधन राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें सड़कों पर खुले में घूमती नजर आने वाली गायों को तुरंत 31 दिसंबर तक गौशाला में वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी जानवर सड़कों और खेतों पर नजर नहीं आने चाहिए। ये सख्त आदेश जारी किए गए हैं, अगर काम में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आए दिन गायें हादसों का शिकार हो रही हैं

ये भी पढ़े:

सड़कों पर खुलेआम घूमने वाली गायें हादसों का शिकार हो रही हैं और किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। और इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कोई भी मवेशी सड़कों और खेतों में नजर नहीं आएगा, उन्हें संरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा. सरकार ने 226 अस्थायी गौशालाओं का निर्माण कराया है जबकि 473 गौशालाओं का विस्तार किया गया है. प्रदेश में कुल 7017 गौशालाएं हैं जिनमें 1314234 गायें संरक्षित हैं।