मौसम अपडेट: कल से मिल सकती है सर्दी से थोड़ी राहत, मौसम विभाग ने जारी की अपडेट

ठंडी हवा के आगे प्रदेश में रात का पारा गिर रहा है। पारे में उतार-चढ़ाव के बावजूद सर्दी के तेवर तीखे बने रहे। मौसम केंद्र ने आज 11 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि कल से राज्य में ठंड से आंशिक राहत मिलने के आसार हैं.

13 जिलों में रात का तापमान औसत से नीचे

प्रदेश के 13 जिलों में रात का पारा अब भी औसत से नीचे है. मैदानी इलाकों में जैसलमेर 4.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। पिलानी में न्यूनतम तापमान 5.6, चित्तौड़ में 5.8, करौली में 5.4, फलौदी में 5.4, श्रीगंगानगर में 5.5, भीलवाड़ा में 5.1, चूरू में 6.0, बीकानेर में 6.2, वनस्थली में 6.8, अलवर में 6.8, सीकर में 6.8, सिरोही में 6.6 और अंता बारां में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बीती रात पारा 4 डिग्री बढ़ गया

जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात पारा 4 डिग्री तक बढ़ गया. जयपुर में पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले मंगलवार को अलवर ठंडा रहा, लेकिन बीती रात पारा फिर 4 डिग्री बढ़ गया. डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 10.2, जोधपुर शहर में 9.2 और जालौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रात में पारा सामान्य रहने के बावजूद जिलों में कड़ाके की सर्दी बरकरार रही।

आज 11 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के 11 जिलों में कोल्ड डे और कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. नागौर, दौसा और जैसलमेर जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। मौसम केंद्र ने कल से राज्य में आंशिक रूप से सर्दी कम होने और पारे में बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

ये भी पढ़े: