उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ने से मसूर में लंबी तेजी नही देखे मसूर भाव रिपोर्ट 2024

मसूर भाव रिपोर्ट 2024 – नई दिल्ली, 15 मार्च उत्पादक मंडियों में मसूर की आवक का दबाव बढ़ गया है। फसल चारों तरफ बढ़िया एवं उत्पादकता अधिक बैठने से दो दिनों में 50/60 रुपए प्रति कुंटल की गिरावट आ चुकी है तथा थोड़ा ठहरकर इसमें 100 रुपए और घटने के आसार बन गए हैं।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

हालांकि मसूर में स्टॉकिस्ट पिछले एक महीने से रुक-रुक कर उत्पादक मंडियों से बिल्टी का व्यापार कर रहे हैं, जिस कारण नीचे के भाव से अभी भी 200 रुपए प्रति क्विंटल ऊंचे चल रहे हैं। पिछले दो दिनों में इसमें 50-60 रुपए की नरमी पर 6125/150 रुपए का बिल्टी में व्यापार रह गया।

नयी फसल आने की तयारी पूर्ण

मध्य प्रदेश के गंज बासौदा बीनागंज भोपाल अशोकनगर शिवपुरी एवं मुंगावली लाइन में मसूर की फसल तैयार होकर 90 प्रतिशत कट चुकी है तथा मड़ाई का काम जोरों पर चल रहा है। हम मानते हैं कि पिछले एक पखवाड़े के अंतराल उत्पादक मंडियों में दो बार मौसम खराब हो जाने से कटाई मड़ाई बाधित हुई है मसूर भाव रिपोर्ट 2024

लेकिन अब मौसम बढ़िया हो गया है तथा प्रति हैक्टेयर उत्पादकता अधिक बैठने से सकल उत्पादन मसूर का 21 लाख में ट्रैक्टर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गत वर्ष उत्पादन 15 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ था तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव खुलने से बाजार बाजार काफी तेज हो गए थे।

क्या और बढेगा मसूर का भाव 2024

इस बार कनाडा में मसूर के भाव गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 55-60 डॉलर प्रति टन नीचे चल रहे हैं। दूसरी ओर बाजारों में रुपए की तंगी होने तथा सरकार द्वारा दलहनों के स्टॉक पर निगाह रखी जा रही है, जिसके चलते गत चालू सप्ताह के अंतराल में 6200 प्रति कुंतल मोटी मसूर बिककर वर्तमान में 6125/6150 रुपए प्रति क्विंटल बिल्टी में रह गई है।

हम मानते हैं कि मसूर का स्टॉक ज्यादा नहीं है, लेकिन मुंदड़ा पोर्ट पर कनाडा की मसूर उतरती जा रही है तथा देसी मसूर की आवक भी बढ़ने लगी है। वहीं दाल व मलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, जिससे बाजारों में मसूर की बिक्री ठंडी पड़ गई है। अतः वर्तमान भाव में स्टॉक का व्यापार अभी ठहर कर करना चाहिए तथा एक बार बिल्टी में मसूर 6050 रुपए बनने के बाद ही खरीद करना लाभदायक होगा। यूपी के गोंडा बहराइच के साथ-साथ कानपुर ललितपुर झांसी गाजीपुर बलिया एवं बिहार के पटना फतुहा बख्तियारपुर लाइन की मसूर आनी बाकी है।

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी