मौसम ने दिखाया अपना कहर, बिगड़े हालात और दम तोड़ने लगी हिम्मत

नमस्कार दोस्तों इन दिनों उत्तर भारत के लगभग इलाकों में शीत लहर का प्रकोप और ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दोस्तों बुधवार सुबह भी भयंकर ठंड और शीत लहर का प्रकोप लोगों में दिखाई दिया। काफी इलाके ऐसे हैं जिन इलाकों में अत्यधिक ठंड के चलते धूप के दर्शन भी नहीं हो पा रहे। आज भी काफी जगह पर सूर्य देव की दर्शन नहीं हुए जिससे लोगों का इस कड़कड़ाती सर्दी मैं घरों से बाहर निकलना दुबर हो गया है सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि आवारा पशुओं की हिम्मत भी अब जवाब देने लगी है।

दोस्तों बात करते हैं हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ जिले में पिछले काफी दिनों से भयंकर सर्दी और शीत लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है जिससे लोगों का घरों से निकलना काम हो गया और आवारा पशुओं की भी सर्दी और शीतलहर के कारण मौत हो रही है। पिछले काफी दिनों से लोग धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सूर्य देव है कि दिखाई देने को तैयार ही नहीं ऐसे में लोगों की आप अधूरी रह गई। दोस्तों शीत लहर और इस भयंकर सर्दी का असर यहां तक है की आवारा पशुओं की हिम्मत भी अब जवाब देने लगी है बेसहारा घूमने वाले गोवंश और अन्य पशुओं की अत्यधिक सर्दी के कारण मौत हो रही है।

ये भी जाने:

हालांकि गली मोहल्ले में रहने वाले लॉग इन आवारा पशुओं को ठंड से बचने की पूरी कोशिश में लगी है लेकिन इस भयंकर सर्दी के आगे वह भी बेबस दिखाई दे रहे हैं और इस हाड कंपा देने वाली शीत लहर के आगे अब यह बेसहारा बेजुबान जानवर भी दम तोड़ने लगे है।
जैसा कि आप सभी को पता है दोस्तों की सुबह-सुबह तो इतनी भयंकर ठंड होती है ऐसा वातावरण होता है कि आसमान से ओस की बूंद के रूप में पानी बरसता है जिससे यह ठिठुरती सर्दी और बढ़ जाती है। इस ठिठुरती सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

दोस्तों धूप न निकलने के कारण इलाके के पार्क भी सुनसान पड़े हैं और वही अधिक ठंड के बढ़ जाने के साथ ही बाजार में गर्म खाद्य पदार्थों की मांगों में भी बढ़ोतरी आई है। इस अत्यधिक सर्दी के कारण जिला प्रशासन ने भी बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश को बढ़ा दिया था जिससे विद्यार्थियों को काफी हद तक राहत मिली है। इलाके में चारों ओर लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं और धूप न निकलने के कारण सर्दी के मौसम में ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है।

ये भी जाने: