गेंहू मंडी भाव 05 मार्च : गेंहू में तेजी का तूफ़ान फिर आया देखे आज का गेंहू रेट और बाजार

नई दिल्ली,गेंहू मंडी भाव 05 मार्च – सरकार की अच्छी नीति के चलते गेहूं की प्रचुरता सभी रोलर फ्लोर मिलों एवं आटा चक्कियों में बनी हुई थी, लेकिन पिछले सप्ताह गेहूं के टेंडर काम मिलने तथा आगे बंद होने की चर्चा से स्टॉकिस्ट एवं रोलर फ्लोर मिल वाले लेवल आ गए जिसके चलते 250 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक फिर गेहूं बढ़कर 2700 रुपए प्रति क्विंटल हो गये।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

खपत व वितरक वाली मंडियों में वहां की लोकल रोलर फ्लोर मिलों से महंगा आटा मैदा सूजी पहुंच रहा है, जिस कारण गेहूं की खपत एवं जमाखोरीबढ़ जाने से 2650/2700 रुपए प्रति कुंतल के बीच यहां हो गया है तथा अब इससे और बढ़ने की गुंजाइश है, क्योंकि सरकार का बेसिक प्राइस टेंडर में 2150 रुपए और गेहूं नहीं बेचने वाली है, ऐसी चर्चा है। आने वाला उत्पादन 1120 लाख मेट्रिक टन होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आज का गेहूं का रेट : गेंहू का भाव आज का

धार मंडी गेहूं भाव 2250/3000 रु
आवक 9000 बोरी

राजकोट मंडी गेहूं भाव 2200/3000 रु
आवक 5000 बोरी

बेगूसराय मंडी गेहूं भाव 2250/2300 रु
आवक 1000 बोरी

समस्तीपुर मंडी गेहूं भाव 2650 रु
आवक 250 बोरी

तिलहर मंडी गेहूं भाव 2450 रु 50 तेज
आवक 200 बोरी

औरैया मंडी गेहूं भाव 2410 रु 10 तेज
आवक 300 बोरी

बहराइच मंडी गेहूं भाव 2550 रु 25 तेज
आवक 500 बोरी


स्योनी मंडी
लस्टर गेहूं का भाव 2050/2250 रु
मालवराज + लोकवान गेहूं का भाव 2300/2900 रु 40 तेज
आवक 3000 बोरी

बिल्सी मंडी गेहूं भाव 2550 रु 50 गिरावट
आवक 200 बोरी

बहजोई मंडी गेहूं भाव 2500 रु
आवक 500 बोरी

आष्टा मंडी
मील गेहूं का भाव 2000/2275 रु
पूर्णा गेहूं का भाव 2300/3200 रु
सरबती गेहूं का भाव 2800/4500 रु
आवक 15000

यह भी जाने –

देवास
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2000/2400 रु 25 गिरावट
मालवराज गेहूं भाव 2300/2700 रु
लोकवान गेहूं का भाव 2600/3000 रु 100 गिरावट
पूर्णा+ HARSITA गेहूं का भाव ₹ 3000/3100 रु 100 गिरावट
आवक 15000 बोरी

उज्जैन गेंहू मंडी भाव 05 मार्च
नया गेहूं भाव
मिल क़्वालिटी गेहूं भाव 2250/2425 रु
मालवराज गेहूं का भाव 2150/2225 रु
लोकवान गेहूं का भाव 2300/2950 रु
पूर्णा गेहूं का भाव 2300/2750 रु
आवक 20000 बोरी

कुछ अन्य प्रमुख मंडियो में गेंहू का रेट आज का

इंदौर मंडी
नया गेहूं भाव
मिल क़्वालिटी गेहूं भाव 2250/2435 रु 5 तेज
मालवराज गेहूं भाव 2050/2325 रु
लोकवान गेहूं भाव 2550/3200 रु
पूर्णा गेहूं का भाव 2500/2845 रु
आवक 7500 बोरी

जहांगीराबाद मंडी गेहूं भाव 2600 रु
आवक 500 बोरी

सिवानीगेंहू मंडी भाव 05 मार्च – 2470 रु 70 तेज

अलीगढ़ मंडी गेहूं भाव 2400/2450 रु
आवक 700 बोरी

अशोक नगर मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2350/2400 रु
1544 गेहूं भाव 2550/2600 रु
4035 गेहूं भाव 2600/2650 रु
सरबती गेहूं भाव 3000/4000 रु
आवक 200 बोरी

कोटा मंडी
नया गेहूं भाव
बढ़िया टुकड़ी गेहूं का भाव 2400/3050 रु
आवक 900 कट्टे

पुराना गेहूं भाव
लुस्टर गेहूं का भाव 2400/2450 रु 25 तेज
मिल क्वालिटी गेहूं का भाव 2350/2400 रु
बढ़िया टुकड़ी गेहूं का भाव 2500/2600 रु 100 तेज
आवक 900 बोरी

अमृतसर गेहूं के भाव 2350/2600/2700 रु

बैतूल नैट गेहूं भाव 2490 रु
कानपुर नेट गेहूं भाव 2575 रु
मुंबई नैट गेहूं भाव 2600 रु
जयपुर नेट गेहूं भाव 2600 रु
गोरखपुर नेट गेहूं भाव 2620 रु
उदयपुर 1.5% छूट गेहूं भाव 2500 रु
सतारा 4% छूट गेहूं भाव 2750 रु 10 गिरावट
गंगानगर नेट गेहूं भाव 2600 रु
धनबाद नेट गेहूं भाव 2750 रु
पटना 2% छूट गेहूं भाव 2750 रु 30 तेज
किच्छा 1/1.5 % छूट गेहूं भाव 2600 रु
खन्ना मार्किट गेहूं भाव 2500 रु
कोयमबटुर गेहूं भाव 2850 रु 50 तेज

जलगाँव मंडी गेहूं भाव 2550 रु

शाहजहाँपुर मंडी गेहूं भाव 2501 रु
मिल गेहूं के भाव 2600 रु
आवक 300 बोरी

बहराइच मंडी गेहूं भाव 2560 रु
आवक 300/400 बोरी
रोहतक मंडी गेहूं भाव 2550 रु
अम्बाला सिटी गेहूं भाव 2500/2550 रु
लखनऊ मंडी गेहूं भाव 2500 रु

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी