Rajasthan Election 2023: फलौदी के सट्टा बाजार में इस पार्टी का बढ़ा रेट, किस पार्टी को मिलेगी राजस्थान की सत्ता BJP या CONGRESS

Rajasthan Election 2023: राजस्थान (राजस्थान चुनाव 2023) में फलोदी का सट्टा बाजार अपने सटीक अनुमान और भविष्यवाणियों के लिए मशहूर है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर यहां किए गए दावों ने कांग्रेस पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, फलौदी के सट्टा बाजार में कांग्रेस पर सबसे ज्यादा 4 रुपए प्रति सीट का भाव लगाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी प्रति सीट 35 पैसे से 2.5 रुपये तक चार्ज कर रही है.

फलौदी के सट्टा बाजार में इस पार्टी का बढ़ा रेट

लेकिन इस भावना को जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि इतनी भावनाओं के बावजूद कांग्रेस पार्टी में तनाव क्यों बढ़ गया है. इसके पीछे कारण यह है कि फलौदी के सट्टा बाजार में जिस पार्टी की कीमत जितनी कम होगी, उसके जीतने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. जबकि जिस पार्टी का भाव अधिक होता है, उसके जीतने की संभावना कम मानी जाती है।

यह भी पढ़े

सट्टा बाजार दे रहा है बीजेपी को स्पष्ट बहुमत!

फिलहाल फलोदी का सट्टा बाजार बीजेपी को 119-122 सीटें दे रहा है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 60-68 सीटों पर सिमटती बताई जा रही है. इसी धारणा के तहत यहां सट्टा भी खेला जा रहा है.

2013 और 2018 में भी भविष्यवाणी हुई थी सही!

अब बात करते हैं इस सट्टा बाजार के दावों और हकीकत की. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी फलोदी के सट्टा बाजार के दावे काफी हद तक सच निकले. पिछले विधानसभा चुनाव में फलोदी के सट्टा बाजार ने दावा किया था कि 200 सीटों में से कांग्रेस को 100-120 सीटें मिलेंगी. नतीजे आए तो अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 100 सीटें मिलीं. इसी तरह 2013 के विधानसभा चुनाव में सट्टा बाजार का दावा था कि बीजेपी को 117-120 सीटें और कांग्रेस को 60-62 सीटें मिलेंगी. नतीजे आए तो दावों से पूरी तरह मेल नहीं खाते लेकिन सरकार बीजेपी की बनी. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली थीं.