मांग कमजोर होने के कारण सोयाबीन भाव में गिरावट देखे सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 (soyabean rates today) : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 4950 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4850 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, कमजोर मांग और विदेशी बाज़ारों में ऊँचे उत्पादन अनुमान से सोयाबीन में गिरावट बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव में 100-125 रुपये/क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी ब्राज़ील में उत्पादन अनुमान लगातार घटाया जा रहा है लेकिन अब भी औसतन अनुमान पिछले वर्ष के आस पास ही है। सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 –

सोयाबीन (Soyabean) का भाव कब तक बढेगा साल 2024 में

वहीं अर्जेंटीना में 50 मिलियन टन से अधिक सोयाबीन उत्पादन( soyabean yield) होने का अनुमान है। अर्जेटीना में सोयाबीन की बुवाई पूरी हो चुकी है और मौसम भी फसल के लिए अनुकूल बना हुआ वहीं दूसरी तरफ ब्राज़ील में 5% से अधिक छेत्र में सोयाबीन के कटाई पूरी हो चुकी है। ब्राज़ील और अर्जेटीना के बड़े फसल को देख सोयमील के भाव अंतराष्ट्रीय बाजार में घट रहे हैं। सोयमील के भाव लगातर घटने से भारतीय सोयमील की एक्सपोर्ट पैरिटी में नहीं है

यह भी पढ़े –

घरेलू बाजार में पशु आहार की मांग भी सामान्य है जिससे सोयाबीन की क्रशिंग भी धीमी है। सरकार द्वारा खाद्य तेलों का रियायती दरों पर आयात की अवधि को एक वर्ष बढ़ा दिया है जिसे लोकल क्रशिंग की डिमांड ठंडी पड़ेगी अगले महीने से सरसो की फसल भी मंडियों में आने लगेगी जिससे सोयाबीन की डिमांड सिमित रहेगी सप्लाई डिमांड की स्थिति को देखते हुए सोयाबीन में तेजी की उम्मीद बेहद कम महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट भाव के चार्ट को देखें तो 4760 का सपोर्ट है जो की इस सीज़न का बॉटम भाव भी था 4760 के करीब से सोयाबीन में कुछ रिकवरी की उम्मीद दिख रही है लेकिन फ़िलहाल soyabean rate 5100 से ऊपर जाने की उम्मीद भी कम।

सोयाबीन तेल बाजार रिपोर्ट 2024

सीबीओटी सोया तेल में कमजोरी के चलते घरेलु बाजार में सोया तेल के भाव पड़े कमजोर अर्जेंटीना सोया तेल के भाव भी इस सप्ताह हलकी गिरावट के साथ बंद हुआ विदेशी बाजारों में सोया तेले के भाव में गिरावट के चलते केएलसी की मजबूती का सोया तेल में कोई असर नहीं कांडला पोर्ट पर सोया तेल के भाव में इस सप्ताह 1.5 रुपये किलो की गिरावट दर्ज की गयी वहीं साल्वेंट प्लांट्स ने भी बिक्री भाव 2 से 2.5 रुपये किलो घटाया इम्पोर्टेड सोया तेल की तुलना में रेडी भाव ऊँचा होने से भी सोया तेल की कीमतों में दबाव दिखा सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2024-

 रेडी भाव ऊँचा होने से 910-920 के भाव पर लेवल कमजोर पड़े अर्जेटीना और ब्राजील में ऊँचे उत्पादन अनुमान के साथ घरेलु बाजार में सोयाबीन का भरपूर स्टॉक होने से सप्लाई की दिक्कत नहीं हालांकि ब्लैक सी में तनाव के चलते कच्चे तेल और कुछ खाद्य तेलों के शिपमेंट में देरी होने से सोया तेल को निचले स्तरों पर मिलेगा सहारा भारत सरकार ने रियाती दरों पर सोया तेल के आयात की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ दिया है।

 ऐसे में लोकल क्रशिंग इंडस्ट्री को इस वर्ष भी क्रशिंग मार्जिन बैठना मुश्किल होगा। सोया तेल में खरीदारी या तो 850-860 के करीब करे या 915 के ऊपर क्यूंकि फिलहाल भाव इन दोनों स्तरों के बीच में है इसलिए रेडी रेडी व्यापर कर ऊपर दिए गए स्तर आने का इंतजार करें।

note – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे .हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाने का है .धन्यवाद जय जवान जय किसान .