soyabean mandi : मजबूत उठाव से सोयाबीन भाव में तेजी वही आयातकों की बिकवाली घटने से सोयाबीन तेल में बम्फर उछाल

soyabean mandi : नमस्कार किसान साथियो सोयाबीन का भाव और बाजार फ़िलहाल किस रणनीति के साथ कारोबार कर रहा है जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर , आज का सोयाबीन का बाजार ,सोयाबीन तेल का भाव , सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी है .

सोयाबीन बाजार आने वाले दिन में सोयाबीन का भाव घटेगा या बढ़ेगा 2024 ?

नई दिल्ली बढ़ी हुई कीमत पर भी सोयाबीन का उठाव मजबूत ही बना हुआ है। यही वजह है कि जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए तेज होकर 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 11 सैंट प्रति पौंड की मंदी आने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 24 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की खबर मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में लंबी तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है।

यह भी देखे –

सोयाबीन तेल भाव ( soyabean mandi ) : सीमित घट-बढ़

ग्राहकी निकलने के कारण स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड के भाव 150 रुपए बढ़कर 10150 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में खाद्य वायदे में तेजी का रुख होने तथा आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 100 रुपए बढ़कर 9300 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। मध्य प्रदेश की मंडियों में इसके भाव 9200/9300 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बाजार रूका रह सकता है।

यह भी जाने –

नोट – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक स्टिक जानकारी पहुचना है . बाजार गतिविधि एक अनुमान है .किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि और लाभ के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट टीम जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान