केंद्र सरकार की सक्रियता से चावल में मंदी ;जमाखोरी बढ़ने से गेंहू में तेजी 2024

गेंहू में तेजी 2024 – नमस्कार किसान साथियो  चावल और गेंहू के भावो में तेजी आएगी मंदी , वही चावल के भावो में क्या कुछ रह सकता है . सभी प्रकार की जानकारी जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े . किसान साथियो आज का गेंहू का रेट ,चावल का भाव , धान का भाव , आज के धान रेट , गेंहू का भाव कब बढ़ेगा 2024 , सभी प्रकार की जानकरी आज की इस पोस्ट में प्रदान की गयी है .

धान ( चावल ) का बाजार 2024 ( paddy rates today )

चावल- अभी घट-बढ़ नहीं

12 जनवरी केंद्र सरकार की सक्रियता से निर्यातक एवं स्टॉकिस्ट दोनों ही बासमती प्रजाति के सभी तरह के चावल की खरीद जरूरत के अनुसार ही कर रहे हैं। दूसरी ओर किसानो एवं बड़ी राइस मिलों द्वारा पहले ही भारी मात्रा में स्टॉक कर लिया गया था, उनकी भी बिकवाली बनी हुई है, जिसके चलते धान एवं चावल में अभी और घटने के आसार बन गये हैं।

यह भी जाने –

गेहूं में ऐसे करे NPK का इस्तेमाल, मिलेगा भरपूर फायदा

उज्ज्वला योजना के तहत अब इन लोगो को भी मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर का लाभ, अभी करे आवेदन

निचले स्तर पर बिकवाली घटने से आज फिर ग्वार और ग्वार गम के भाव में तेजी , ग्वार चुरी और कोरमा भी तेजी में

हम मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले के हुए सौदों के शिपमेंट होने हैं, लेकिन उसके अनुरुप निर्यातकों के पास माल पड़ा हुआ है, इस वजह से अभी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। उधर किसान एवं कच्ची मंडियों के व्यापारी लगातार घटाकर बिकवाल आ रहे हैं। मोटे चावल में भी सरकार द्वारा मंदे भाव में बेचे जाने की योजना से तेजी की गुंजाइश नहीं है। दूसरी ओर यूपी बिहार बंगाल झारखंड में मोटे धान की मड़ाई जोरों पर चल रही है।

गेंहू का भाव कब बढ़ेगा 2024 ( Wheat Rates Today )

गेंहू में तेजी 2024 – अब बिकवाली लाभदायक

12 जनवरी यूपी में गेहूं की भारी किल्लत होने से पिछले 10 दिनों के अंतराल 175/180 रुपए बढ़कर मिल क्वालिटी गेहूं के भाव 2775/2780 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। हालांकि सरकार समुचित मात्रा में गेहूं टेंडर में बेच रही है, लेकिन जमाखोरी बढ़ने से नाजायज तेजी आ गई है। यूपी की रोलर फ्लोर मिलों में गेहूं की कमी बन गई है, क्योंकि वहां टेंडर में ज्यादा गेहूं नहीं मिल पाया है तथा प्रोसेसिंग हेतु खपत बढ़ गई है, इन सबके बावजूद इन बढ़े भावों में एक बार स्टाक के माल बेचना चाहिए।

किसान साथियो यह थी गेंहू और चावल के बाजार की ताजा जानकारी , किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी एवं अन्य जानकरी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान