आम जनता के लिए खुला श्रीराम मंदिर, दर्शन के लिए लगा भक्तो का तांता

22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. कई सालों के इंतजार के बाद रामलला मंदिर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जी ने अपने कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों के साथ लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. इसके साथ ही मंदिर अब आम जनता के लिए खुला है। जिसके बाद मंदिर में लंबी लाइन लग गई है. मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है.

भक्तों की लंबी कतार

हजारों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और जल्द से जल्द रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. राम जन्मभूमि पर सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं. रात से ही मंदिर के मुख्य द्वार पर भीड़ जुटने लगी थी. वहीं, भक्तों में एक अलग ही भक्ति उत्साह देखने को मिल रहा है. जय श्री राम के नारे तो लग ही रहे हैं इसके साथ ही राज्य के स्थानीय लोग भी भगवान श्री राम के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.

होटल बुकिंग में बढ़ोतरी

अब अयोध्या में होटल बुकिंग भी काफी बढ़ गई है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग श्रीराम प्रभु के दर्शन के लिए आ रहे हैं. जिससे लोगों की संख्या हजारों में बढ़ती जा रही है। होटल के रेट भी ऊंचे हो गए हैं और कुछ होटलों में अगले एक से दो हफ्ते की बुकिंग फुल हो गई है. कई लग्जरी होटलों में किराया 1 लाख रुपये तक पहुंच गया है. यहां होटल और अन्य लोगों की कमाई के साधन लगातार बढ़ रहे हैं.

बड़ी-बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न हुआ और इस दौरान देश की कई मशहूर हस्तियां प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचीं. इसमें बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, राज्य के मंत्री, पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, मुकेश अंबानी जैसे बड़े लोग शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े संतों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और वे भगवान के इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़े: