Shadow Ban Test For Twitter & Instagram: ऐसे करे अपनी आईडी का Shadow Ban Test

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपनी ट्विटर आईडी का Shadow Ban Test कैसे करे. दोस्तों ट्विटर आईडी का Shadow Ban Test कैसे काम करता है आज की पोस्ट में हम जानेंगे . पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

दोस्तों जब आप किसी पोस्ट पर अनावश्यक कमेन्ट करते है या फिर ऐसा कमेन्ट करते है जो कि ट्विट्टर के नियमो को पालन नहीं करते है या फिर ट्विट्टर के नियमो का उल्लंघन करते है तो आपका उस पोस्ट से इम्म्प्रेस्सन शून्य हो जाता है क्यूंकि ट्विट्टर द्वारा उसे शैडो की केटेगिरी में रख दिया जाता है जिससे आपके अकाउंट की रीच डाउन हो जाती है.

ये भी पढ़े:

दोस्तों आप जब किसी दुसरे अकाउंट की पोस्ट को कॉपी करके अपने अकाउंट पर डालते है तो ट्विटर की टीम उस पोस्ट को चेक करते है कि वो पोस्ट ओरिजिनल है या नहीं, यदि आपकी पोस्ट किसी दुसरे की पोस्ट की कॉपी होती है तो ट्विट्टर की टीम उसे पहचान कर उसे आपके अकाउंट से हटा देता है और आपके अकाउंट की रीच कम कर देता है.

ये भी पढ़े: Shadow Ban Test For Twitter & Instagram: ऐसे करे अपनी आईडी का Shadow Ban Test

जब आप दुसरे देश की किसी और भाषा की पोस्ट पर अन्यथा कमेन्ट करते हो तो वो यूजर आपको ब्लोक कर देता है. और इसी प्रकार यदि आप 2-3 बार किसी के द्वारा ब्लोक हो जाते हो तो आपके अकाउंट की रीच कम हो जाती है. तो दोस्तों यदि आप ट्विट्टर से ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हो ध्यान रखे की आपका कंटेंट ओरिजिनल होना चाहिए किसी दुसरे यूजर की कॉपी की हुई पोस्ट ना हो.

Shadow Ban से बचने के लिए ये करे

  • किसी दुसरे यूजर की पोस्ट को कॉपी कर अपनी आईडी पर ना डाले.
  • किसी दुसरे देश की या दूसरी भाषा की पोस्ट पर अनाव्शय्क कमेन्ट ना करे.
  • हैश टैग का प्रयोग करते समय सावधानी जरुर बरते.
  • अपनी आईडी का Shadow Ban Test करने के लिए यहाँ इस लिंक पर क्लीक करे https://shadowban.yuzurisa.com

Shadow Ban Test For Twitter: ऐसे करे अपनी ट्विटर आईडी का Shadow Ban Test, Shadow Ban Test, Shadow Ban Test for instagram, instagram reach down, twitter reach down