नवरात्री के पहले दिन ही सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड-चांदी का भाव भी चमका, देखिये आज का सोना चांदी का रेट GOLD PRICE TODAY

बुलियन मार्केट में रैपिड का चिप्स जारी है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सोने के भाव ने बनाया नया रिकॉर्ड। चांदी के रेट भी बढ़े हैं. चीन और भारत के केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीदारी और सुरक्षित निवेश की मांग से सोने को समर्थन मिल रहा है। वैश्विक बाजार में सोने का भाव नये शिखर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर सोने में लगातार 7 दिनों से तेजी से गिरावट जारी है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

घरेलू कारोबार में सोना नई उंचाई पर

घरेलू बाज़ार में सोने का भाव नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर सुबह स्वा दम पीएम के आसपास सोना 71128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा है, जो शुरुआती कारोबार में 71150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई तक भी पहुंचा। चांदी का रेट भी चढ़ गया है, जोकी 81915 रुपये प्रति खरीदारी पर व्यापार कर रही है। इससे पहले सोमवार को चांदी पहली बार 82100 रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार निकला।

ये भी पढ़े:

वैश्विक बाज़ार में भी चमकता सोना

इस साल तुर्की, भारत, चीन, कजाकिस्तान सहित कुछ पूर्वी यूरोपीय देशों के केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं। जून में फेड एसोसिएशन में राइट राइट घटने की उम्मीद है। साथ ही सुरक्षित निवेश की मांग भी अच्छी है। इन सभी ट्रिगर्स से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। कॉमैक्स पर पहली बार 2,357 डॉलर प्रति शेयर की कमाई हुई। चांदी भी 28 डॉलर प्रति डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है।