Wheat market report 2023 : गेंहू बाजार में अलग अलग रणनीतियो का असर देखें भाव पर क्या असर हुआ

Wheat market report 2023 – नमस्कार साथियों आज कि पोस्ट के अंदर जानेंगे गेहूं का बाजार गेहूं का बाजार कैसा चल रहा है। किस प्रकार की रणनीति सरकार एवं व्यापारियों के द्वारा गेहूं के बाजार के अंदर लगाई जा रही है। और भावों के ऊपर इसका क्या असर देखने को मिला है। सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की गई है।

भारतीय घरेलू गेहूं बाजार 2023

बार-बार नीतियों में किये गये बदलाव का असर गेहूं बाजारों पर पड़ा, कीमतों में देखी गयी गिरावट।

देखना होगा कि कल (13 दिसंबर वाले) टेंडर में कितनी मात्रा में व कितने भावों पर गेहूं पास किया जाता है, अगर कम भावों पर गेहूं पास किया गया तो इससे संकेत मिलते हैं कि सरकार अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं बाजारों में लाना चाहती है।

देखना होगा कि मिलर्स भी किस मात्रा में खरीद करते हैं क्योंकि खरीद लम्बे समय से चल रही है, कई छोटे व मध्यम वर्गीय मिलर्स के पास स्टॉक उनकी क्षमता के करीब ।

यह भी जानें –

नैनो यूरिया का प्रयोग करें ऐसे ताकि मिले अधिक से अधिक फायदा Naino Yuria

गेंहू में पहला पानी कब लगाना चाहिए और कितनी खाद डाले ताकि बम्फर पैदावार मिले

गेंहू में पीलापन को ऐसे रोके ; एक झटके में गेंहू को करे हरी भरी वापिस

अंतर्राष्ट्रीय गेहूं बाजार International wheat market

अमरीका से 7 दिसंबर वाले सप्ताह में 2.8 लाख टन गेहूं का हुआ निर्यात।

कुल निर्यात 86 लाख टन पहुंचा जो गत वर्ष 111 लाख टन था।

सरकार द्वारा 1 जुलाई से 8 दिसम्बर तक 139 लाख टन अनाजों का हुआ निर्यात, जिसमें गेहूं की मात्रा 61, जौ की 8.97 व मक्का की 68 लाख टन है।

गत सीजन में इसी समय के दौरान 190 लाख टन अनाजों का हुआ था निर्यात, जिसमें गेहूं की मात्रा 72, जौ की 15 व मक्का की 102 लाख टन थी।

उपरोक्त अवधि के दौरान यूक्रेन द्वारा 51,800 टन आटा का हुआ निर्यात जो गत वर्ष 5,900 टन था।

Note – किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंचाना है। धन्यवाद