बीकानेर मंडी भाव 24 अगस्त 2023 ; देखे आज बीकानेर में मुंग मूंगफली ग्वार मोठ सहित सभी भाव

 नमस्कार साथियों आज का ताजा बीकानेर मंडी का भाव 24 अगस्त 2023 को क्या रहा है। बीकानेर कृषि अनाज मंडी के अंदर आज चना का भाव, सरसों का भाव, गेहूं का भाव, मूंगफली का भाव ,ग्वार भाव बीकानेर सभी प्रकार के अनाजों का भाव आज की इस पोस्ट के अंदर दिया गया है ।

किसान साथियों आज बीकानेर मंडी का भाव 24 अगस्त के अंदर चना के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली। वहीं पर चना के आमदनी आज 100 बोरी की रही । सरसों भाव काल के मुकाबले हल्की मंदि रही।  गेहूं का भाव कल के बराबर लगभग स्थिर रहा । ग्वार के भाव के अंदर कल के मुकाबले हल्की सी बढ़त देखने को मिली है आज बीकानेर मंडी के अंदर ग्वार की आवक 1000 बोरी की रही और ग्वार का भाव ₹6100 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है ।

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट जाने आज का ताजा सोना और चांदी का भाव

हरियाणा मौसम अपडेट : मौसम विभाग के अनुसार इन जिलो में बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : इन जिलो में जोरदार बारिश विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ncdex ग्वार जीरा भाव में तेज़ी; देखें आज का वायदा बाजार भाव

बीकानेर मंडी भाव आज 24 अगस्त 2023

चना बिल्टी भाव 5800/5850

चना भाव 5550/5650 आवक -100 बोरी

सरसों भाव 4600/5000 आवक -700 बोरी

गेहूँ भाव -2250/2400 आवक -200 बोरी

मूंगफली भाव -6000/6700 आवक -300 बोरी

ग्वार भाव -6050/6100 आवक -1000 बोरी

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है । रोजाना मंडी भाव ,मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी , फसलो की साप्ताहिक रिपोर्ट , खेती बाड़ी और किसानी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान