sarso mandi market : सरसों दोहरा सकती है पिछले साल की चाल देखे रिपोर्ट

sarso mandi market – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आप सब के लिए ले कर के आया हु सरसों की ताजा रिपोर्ट सरसों का बाजार कैसा चल रहा है , सरसों में तेजी कब आयगी 2024 , सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2024 सभी प्रकार की जानकारी नीच दी गयी है .

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

खाद्य तेलों की तेजी की गाडी में सरसो भी सवार हुआ। sarso mandi market

मंडियों में 13-14 लाख बोरी की दैनिक आवक के बावजूद सरसो में कोई दबाव नहीं।
सरसो व्यापारियों को ध्यान होगा कुछ ऐसा ही हुआ था पिछले वर्ष भी।
ऊपर दिया गए पहले चार्ट में देख सकते हैं 28 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच सरसो में 375 रुपये की तेजी आयी थी। (sarso mandi market)

ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी अबतक सरसो में फरवरी के अंत से अब तक 200 रुपये की बढ़त आ चुकी है।
पिछले वर्ष के साथ तुलना करें तो सरसो मैं अभी भी 150-175 रुपये की तेजी और आ सकती है।
हालाँकि चार्ट में यह भी देखा जा सकता है की 4 अप्रैल से मई के शुरुआत तक सरसो में 875 रुपये की गिरावट आयी थी।

मतलब है की सरसो की सही मांग और आवक का बाजार पर प्रभाव इसी बीच दिखेगा।

मई महीने में बॉटम बनाने के बाद जून से अगस्त तक सरसो में एकतरफा 950 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।
जिन व्यापारियों पिछले वर्ष शुरुआती तेजी में माल स्टॉक किया था उनको वही भाव फिर अगस्त में दिखा था इसलिए निचले स्तरों से बड़ी तेजी के बावजूद मुनाफा नहीं निकाल पाए
सरसो की मौजूदा तेजी अपने फंडामेंटल पर नहीं बल्कि सोया और पाम तेल की तेजी के चलते आयी है जो शॉर्टेज से जूझ रहा है।
MOPA इस रविवार को सरसो उत्पादन के अनुमान को जारी करेगा जिससे काफी हद तक आगे की दिशा साफ होगी।

नोटः अच्छे उत्पादन के बावजूद सोयाबीन में भी कुछ ऐसे तेजी सीज़न के शुरुआत में आयी थी, उसके आगे की कहानी आप सबको पता है।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी