फसल मुआवजा: फसलो में नुकसान का 23 करोड़ रूपये हुए मंजूर, इन किसानो को मिलेगा मुआवजा

पिछले दिनों प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से काफी नुकसान हुआ था. किसानों की फसलें जमीन पर बिखर गईं। ओलावृष्टि से किसानों को खेतों में भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने किसानों की मदद के लिए तत्काल मुआवजे का ऐलान किया था. जिसके लिए 23 करोड़ रुपये अग्रिम स्वीकृत किये गये हैं.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

सीएम योगी जी ने प्रदेश के किसानों को उनके खेतों में फसल के नुकसान की भरपाई के लिए जल्द से जल्द धनराशि जारी करने के निर्देश जारी किये हैं. हाल ही में जारी प्रेस नोट में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को अग्रिम मुआवजे के लिए तत्काल प्रभाव से 23 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इससे किसानों को राहत मिलेगी.
योगी सरकार ने किसानों को हुए नुकसान के सर्वे के आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं सोमवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश थे. आज मंगलवार को सीएम योगी जी ने बड़ा फैसला लेते हुए 23 करोड़ रुपये की अग्रिम फसल क्षति मुआवजा राशि को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़े:

इन जिलों में स्वीकृत हुई राशि

उत्तर प्रदेश के कुल 9 जिले ऐसे हैं जिनमें ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. इसमें शासन ने 23 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें बांदा के लिए 2 करोड़ रुपये, जालौन के लिए 5 करोड़ रुपये, चित्रकूट के लिए 1 करोड़ रुपये, बस्ती के लिए 2 करोड़ रुपये, झांसी के लिए 2 करोड़ रुपये, ललितपुर के लिए 3 करोड़ रुपये, महोबा के लिए 3 करोड़ रुपये, शामली के लिए 2 करोड़ रुपये शामिल हैं। सहारनपुर। इसके लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश में सरकार की त्वरित कार्यवाही से किसानों की फसल क्षति का सर्वेक्षण तत्काल प्रभाव से लगभग पूरा हो चुका है। किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की प्रक्रिया अभी चल रही है.

ये भी पढ़े:

किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई की घोषणा

प्रदेश के सीएम योगी जी ने होली के मौके पर किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे राज्य के करोड़ों किसानों को फायदा होगा. पिछले महीने पेश किए गए बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आज कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. आपको बता दें कि ये वादा साल 2022 के चुनावी घोषणापत्र में था. जो पूरा हो चुका है. मुफ्त बिजली की घोषणा से राज्य के 1.50 करोड़ किसानों को फायदा होगा

ये भी पढ़े: