दालों और खाद्य तेलों में आया उछाल चावल में मंदी जाने बाजार रिपोर्ट और भाव

नमस्कार किसान साथियो आज की ताजा बाजार रिपोर्ट और भाव जानेगे आज की इस पोस्ट में। किसान मित्रो बीते सप्ताह में बाजार में क्या कुछ रुझान रहे है और आगे क्या रुझान रह सकते है सभी जानकारी जान्नने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े

नई दिल्ली दिनाक 07 मई 2023 – किसान मित्रो स्टॉककिस्ट की लेवाली मजबूत होने के कारण खाद्य डालो में तेजी दर्ज की गयी । वही दूसरी और लेवाली की कमजोर होने के कारण चावल के अंदर मंदी दर्ज की गयी । खाद्य तेलों में स्टॉककिस्टो की भारी मात्रा में लेवाली निकलने के कारण खाद्य तेलों के अंदर मजबूती दिखाई दि यानी खाद्य तेलों के अंदर तेजी दर्ज की गयी ।

बाजार रिपोर्ट और भाव
बाजार रिपोर्ट और भाव

अनाज भाव आज का – आज का ताजा दिल्ली बाजार रिपोर्ट और भाव

गेंहू mp देसी भाव – 3400 से 3500 रु ,मिल क्वालिटी गेंहू भाव 2280 रु से 2285 रु तक दर्ज किया गया है । सेल्ला चावल भाव – 7650 रु से 7700 रु तक , बासमती चावल भाव – 7800 रु से 7900 रु तक दर्ज किया गया ।

दाल भाव – उड़द दाल भाव [ छिलका लोकल ]-9700 रु से 10400 रु तक , मसूर दाल लोकल भाव -7000 रु से 7200 रु तक दर्ज किया गया । अरहर दाल भाव – मिल क्वालिटी – 11700 रु से 11900 रु तक

चीनी भाव – अफजलगढ़ चीनी भाव – 3630 रु , सिम्भावली चीनी भाव -3700 रु ,

खाद्य तेल भाव – मूंगफली रीफाईनड तेल [ टिन ] 2900 से 2950 रु , सरसों तेल भाव -1800 रु से 2000 रु तक ,

गेंहू की इस किस्म ने दिया अबकी बार रिकॉर्डतोड़ उत्पादन भरे हरियाणा पंजाब के गोदाम जानिए पूरी खबर Genhu ki kism

किसान मित्रो ऊपर दिए गये भाव दिल्ली बाजार भाव भाव है । बाजार के अनुसार सोमवार को मक्क्का, काबुली चना , चावल , तुअर , हल्दी , मसूर , गेंहू , जीरा , बादाम में हानि देखने को मिल सकती है यानी बाजार सोमवार को नेगेटिव रह सकता है । अन्य फसलो की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट आपको जल्द उपलब्ध करवा दि जाएगी ।

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको आज का मंडी भाव, फसलो की तेज़ी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम पूर्वानुमान और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT