Rajasthan Weather News : राजस्थान में भीषण गर्मी ने उड़ाए होश, मौसम विभाग ने इस जिले के लिए जारी कर दिया यलो अलर्ट

Rajasthan Weather News  -मौसम केंद्र ने 16-17 मई को लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक इस दिन मौसम शुष्क रहेगा और लू का असर हो सकता है. तेज धूप से जहां तापमान में बढ़ोतरी होगी, वहीं तापमापी के पारे में भी बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गयी है.

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप (Rajasthan Weather News): चूरू. यहां अपना रौद्र रूप दिखा रहे सूर्यदेव ने जहां गर्मी बढ़ा दी है, वहीं भीषण गर्मी के कारण चूरू अब येलो अलर्ट पर आ गया है. बुधवार सुबह जब सूरज नई आभा के साथ निकला तो सुबह से ही गर्मी ने आक्रामक रुख दिखाया। दिन के दूसरे पहर तक क्षेत्र में तेज धूप हो गई और हवाएं भी गर्म हो गईं। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 43.0 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. बैशाख अष्टमी को जहां गर्मी थी वहीं दोपहर में तेज धूप के कारण शहर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि जरूरी काम से घरों से बाहर निकले लोग सिर को कपड़े से ढककर धूप से बचाव करते दिखे। तेज हवाओं के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर नहीं निकले.

चूरू न्यूज़ churu news : गर्मी के बीच परीक्षाएं, स्कूलों की छुट्टियां शुरू

गर्मी के बीच बुधवार से शुरू हुई यूआईटी परीक्षा में विद्यार्थियों ने भाग लिया। शहर के राजकीय कन्या विद्यालय, जैन श्वेतांबर तेरापंथी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, लेकिन गर्मी तेज रही। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से बच्चों को राहत मिली है। चूँकि गर्मी की छुट्टियाँ शुरू होने के बाद से बच्चे स्कूल नहीं गए, इसलिए माता-पिता ने उन्हें घर पर ही रखा और यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहे कि उनके बच्चे धूप में बाहर न जाएँ।

इसे भी पढ़े –

राजस्थान समाचार rajsthan breaking news : लू की चेतावनी

मौसम केंद्र ने 16-17 मई को लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक इस दिन मौसम शुष्क रहेगा और लू का असर हो सकता है. तेज धूप से जहां तापमान बढ़ेगा, वहीं थर्मामीटर के पारे में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. दो दिन गर्मी रहने के अलावा 18 मई को भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.