बीमा क्लेम को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा बयान, इस दिन तक जारी होगा बकाया बीमा क्लेम किसानो के खातो में

फिलहाल राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा में कई अहम फैसलों का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के भुगतान के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बीमा कंपनियों को अधिकृत किया जाएगा. किसानों को. अनुपात में राशि वहन करता है. इसके लिए प्रावधान किया गया है.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि

बताया गया कि राज्य सरकार मेड़ता विधानसभा के किसानों को क्लेम की राशि पहले ही जारी कर चुकी है, लेकिन केंद्र से अभी तक राशि नहीं आई है, इसलिए वे चाहते हैं कि केंद्र भी उन्हें यह राशि जल्द दे. भुगतान कराया जाए।

फसल बीमा का भुगतान शीघ्र किया जायेगा

कृषि मंत्री द्वारा बताया गया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों की फसलों का बीमा किया गया है तथा 2022 से 2023 तक किसानों की फसलों की निम्नलिखित संख्या के अनुसार फसलों का बीमा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जिसमें वर्ष 2020-21 में 29 हजार 992 किसानों, वर्ष 2021-22 में 27 हजार 454 किसानों तथा वर्ष 2022-23 में 32 हजार 164 किसानों का फसल बीमा किया गया है।

कृषि मंत्री मीना द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रावधानों के अनुसार दर्ज की गई उपज हानि के आधार पर तय की गई है, जिसके तहत प्रभावित फसल किसानों को 85.98 करोड़ रुपये की बीमा दावा राशि जारी की गई है। . मेड़ता विधानसभा में 7 किसानों के फसल बीमा दावे लंबित हैं। उन्होंने बताया कि लंबित बीमा दावों का भुगतान प्रक्रियाधीन है, जो जल्द ही उन्हें दे दिया जायेगा. इसके साथ ही अन्य शेष किसानों के दावों का भी शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: