राहुल कस्वां चूरू सांसद ने खोले अपने चुनावी पत्ते बीजेपी से नाता तोड़ने के संकेत

राहुल कस्वां चूरू सांसद : टिकट कटने से नाराज चूरू सांसद राहुल कस्वां आज अपने चुनावी पत्ते खोलने जा रहे हैं. लेकिन, सादुलपुर में होने वाली बैठक से पहले ही राहुल कस्वां ने बीजेपी से नाता तोड़ने के संकेत दे दिए हैं.

राहुल कस्वां: चूरू. टिकट कटने से नाराज चूरू सांसद राहुल कस्वां आज अपने चुनावी पत्ते खोलने जा रहे हैं. लेकिन, सादुलपुर में होने वाली बैठक से पहले ही राहुल कस्वां ने बीजेपी से नाता तोड़ने के संकेत दे दिए हैं. दरअसल, सादुलपुर में अपने आवास पर होने वाली बैठक से पहले सांसद राहुल कस्वां ने आज सुबह सोशल साइट एक्स पर एक पोस्टर अपलोड कर क्षेत्र के लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. जिसमें वह हाथ जोड़े खड़े हैं. लेकिन, कमल अपने पोस्ट से गायब हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल कासवान बीजेपी छोड़ सकते हैं.

इधर, भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां पहली बार दोपहर 12 बजे सादुलपुर पहुंचे. जहां वह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं. सांसद के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. माना जा रहा है कि राहुल कस्वां अपने समर्थकों से चर्चा के बाद ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. अब देखना यह है कि क्या राहुल कस्वां बीजेपी से नाता तोड़ेंगे या कांग्रेस में शामिल होने का बड़ा फैसला लेंगे.

राहुल कस्वां के पोस्टर से हटा दिया गया कमल!

सादुलपुर जाने से पहले सांसद राहुल कस्वां ने एक पोस्ट कर इस बात के संकेत दिए कि वे क्या फैसला लेने वाले हैं. उन्होंने सोशल साइट पर जो पोस्टर अपलोड किया है, उसमें से कमल गायब हैं। हालांकि, उन्होंने बायो और कवर फोटो में कोई बदलाव नहीं किया है। वैसे ये तो सभी जानते हैं कि राजनीति में संकेतों का बड़ा महत्व होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह बीजेपी छोड़ सकते हैं.

चूरू से टिकट कटना चर्चा का विषय बन गया : राहुल कस्वां चूरू सांसद

आपको बता दें कि राहुल कस्वां का बीजेपी से टिकट न कटना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल कस्वां के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी कहना है कि क्षेत्र के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन के बावजूद उन्हें टिकट नहीं देना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. सियासी चर्चाओं के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि सांसद राहुल कस्वां आज क्या फैसला लेंगे?

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी