सरसों और चने की एमएसपी पर खरीद आज से ; पहले दिन 5 किसानों से सरसों खरीदी जाएगी.

एमएसपी पर खरीद  राजफैड एवं एफसीआई ने किसानों की उपज गेहूं एवं सरसों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था पूर्ण कर ली है। रावलामंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति घड़साना सोमवार से किसानों से एमएसपी पर सरसों खरीदेगी। समिति के खरीद प्रभारी नीरज ने बताया कि 31 मार्च तक 1000 किसानों ने एमएसपी पर सरसों बेचने के लिए पंजीकरण कराया है. इसी प्रकार चना के लिए 25 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। सरसों के लिए श्रीगंगानगर में 58 और अनूपगढ़ में 44 किसानों को टोकन जारी किए गए।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

सरकारी खरीद की तयारी हुई शुरू

खरीद प्रभारी ने बताया कि पहले दिन पांच किसानों से एमएसपी पर सरसों खरीदी जाएगी। सरसों खरीद की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि चना एवं सरसों की खरीद में एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जायेगी। सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपए और चने का समर्थन मूल्य 5440 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए एफसीआई ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एफसीआई क्वालिटी इंस्पेक्टर शीशपाल ने बताया कि 31 मार्च तक 620 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। क्यूआई ने बताया कि अभी तक एक भी किसान गेहूं बेचने नहीं आया है. गेहूँ 2400 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।

इसे भी पढ़े –

जैतसर राजफेड सोमवार से समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद का कार्य शुरू करेगा। रविवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्यों ने खरीद को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिले में सरसों और चना खरीद केंद्र – एमएसपी पर खरीद

क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक इकबाल सिंह ने बताया कि सोमवार से समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद की जायेगी. इस बार सरसों 5650 रुपए और चना 5440 रुपए प्रति क्विंटल है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ जिलों में 61 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों बेचने के लिए तीनों जिलों के 17 हजार 700 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. सरसों की खरीद के लिए श्रीगंगानगर जिले में 22, हनुमानगढ़ में 24 और अनूपगढ़ में 15 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सरसों की खरीद की जाएगी। चना खरीद के लिए 707 किसानों ने करवाया पंजीकरण सरकार को चना बेचने के लिए अब तक श्रीगंगानगर जिले में 362, हनुमानगढ़ में 128 और अनूपगढ़ जिले में 217 किसानों ने पंजीकरण करवाया है.

खरीदा जाएगा.

अबकी बार नयूनतम समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 200 रुपये और चना का समर्थन मूल्य 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. नई धानमंडी में खरीद को लेकर बैनर लगाते क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सदस्य। वहीं, सोमवार से शुरू होने वाली खरीद के मद्देनजर व्यवस्थाएं देखी गईं।

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि खरीद पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या कम है। ऐसे में चना बेचने के लिए पंजीकरण कराने वाले किसानों को खरीद एजेंसी राजफेड की ओर से अभी तक टोकन जारी नहीं किए गए हैं। इन किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर चना लाने के लिए टोकन भी जारी किये जायेंगे। • सभी खरीद केन्द्रों पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि खरीद केन्द्रों पर सरसों लाने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। खरीद के साथ-साथ सरसों का उठाव कर गोदामों में भंडारण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी कर दिए गए हैं। -हरि सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक राजफैड, श्रीगंगानगर।

मण्डी समिति द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति को सरसों एवं चने की खरीद हेतु अस्थाई रूप से शेड संख्या 6 आवंटित किया गया है। समर्थन मूल्य पर सरसों व चना बेचने के लिए किसान ई-मित्र केन्द्र पर भी पंजीकरण करवा रहे हैं। इस बार किसान द्वारा कराए गए पंजीकरण पर राजफेड 25-25 क्विंटल सरसों एवं चने की खरीद समर्थन मूल्य पर करेगा। एमएसपी पर खरीद