बाजार में ग्राहकी निकलने से गुड और चीनी के भाव और भी बढ़ सकते है देखे ताजा रेट

गुड और चीनी के भाव – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आपके लिए ले कर के आया हु गुड और चीनी का बाजार आगामी समय के अंदर कैसा रह सकता है . दिन प्रतिदिन महंगाई का दौर बढ़ता जा रहा है . रसोई से लेकर के पेंट्रोल और डीजल सभी प्रकार की उत्पादों के अंदर कीमतों की बढ़ोतरी होती ही जा रही है . ऐसे में आम खाद्य पदार्थ जिसका उपयोग आमतौर पर सभी करते है .. ऐसे में आपके लिए भी यह जनन्ना जरूरी हो जाता है की आगामी समय में इनके भाव कैसे रह सकते है . क्यूंकि आपका रसोई का बजट ना बिगड़े .

किसान साथियो आज 12 जनवरी को बाजार के अंदर गढ़की निकलने के कारण स्थानीय बाजारों में गुड और चिनि के भावो में स्थिरता दर्ज की गयी है .खांडसारी के भाव भी पूर्व स्तर पर टिके रहे।

यह भी जाने –

बीकानेर मंडी भाव आज का 2024 ; सरसों , ग्वार और चना भाव में आज तेजी

जाने क्या रहे है आज के सरसों के भाव 2024 ; सरसों में कितनी तेजी मंदी

पशुपालन योजना में किसानो को मिलेगा पशुओ पर लोन, प्रत्येक पशु पर मिलेंगे 70,000 रूपये लोन, आवेदन करने के लिए यहाँ देखे पूरी जानकारी

आज का गुड और चीनी का ताजा भाव

घटे भाव पर पूछ परख बढ़ाने तथा निचले स्तर पर मिलों की बिकवाली कमजोर होने से मिल डिलीवरी चीनी के 3810/3900 तथा हाजिर में इसके भाव 4100/4250 प्रति कुंतल पर टिके रहे। उत्तराखंड की मिलों द्वारा 15 तारीख तक उठने वाली चीनी के भाव 3720/3770 रुपए प्रति कुंतल के भाव में किए जाने की चर्चा थी। आवक कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने के कारण गुड पेड़ी के भाव 4100/4200 रूपये तथा शक्कर के भाव 4400/ 4500 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। बिकवाली कमजोर होने से खांडसारी 5200/5300 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे।

आगामी समय में गुड और चीनी के भावो में और हलकी तेजी दर्ज की जा सकती है . फ़िलहाल मांग और खपत को देखते हुए बाजार में कीमते और अधिक तेज हो सकती है .

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है .किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए जिमेवार नहीं है . धन्यवाद