जीरे के भाव में आ सकती है और अधिक तेजी देखे आज का जीरा का बाजार और जीरा का रेट

12 मार्च जीरा के भाव – आगामी पांच-सात दिनों में जीरा थोड़ा और बढ़ सकता है। ऊंझा में जीरे की करीब 50-52 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली।

यहां लिवाली बढ़ने से बीते सप्ताह जीरा सामान्य 1300 रुपए तेज होकर 28,800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। इससे पूर्व भी इसमें 200-300 रुपए की तेजी आई थी। सटोरियों की चौतरफा लिवाली से सक्रिय वायदा 1270 रुपए या 4.73 प्रतिशत उछलकर 28,100 रुपए हो गया।

राजस्थान की नई फसल के माल अगले सप्ताह से ऊंझा पहुंचने शुरू होने का अनुमान है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में जीरा थोड़ा-बहुत और बढ़ सकता है।

Aaj ka jeera bhav : आज के जीरा के भाव 12 मार्च 2024

ऊंझा जीरा (UNJHA CUMIN) -400/500 (100KG)

हल्का (HALKA)-2400/24500

मीडियम (MEDIUM)-25000/26000

बेस्ट (BEST)-27000/28000

एक्स्ट्रा-29000/33000

आवक (ARRIVAL) -45000 (55KG)

यह भी पढ़े –

गोंडल (GONDAL) जीरा (CUMIN)-24000/27000 आवक (ARRIVAL)-5000

राजकोट (RAJKOT) जीरा (CUMIN)-24000/27500 आवक (ARRIVAL)-PENDING

जूनागढ़ (JUNAGARH)  जीरा (CUMIN)-25000/27000 आवक (ARRIVAL)-200/300

मुंबई (MUMBAI) जीरा (CUMIN)-30000/32000 बेस्ट (BEST)-38000/40000

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी