Onion Price Hike : प्याज के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए किस वजह से दाम जा रहे है धुआ पाड़ बढ़ते

Onion Price Hike  -महाराष्ट्र में अब प्याज की कीमत का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. निर्यात पर रोक के बाद से कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. क्योंकि प्याज की आवक में भारी कमी आई है. 11 जून को कल्याण मंडी में सिर्फ 3 क्विंटल प्याज बिकने के लिए पहुंचा, जिसकी वजह से न्यूनतम कीमत ने भी रिकॉर्ड बना दिया. न्यूनतम कीमत 2800 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई, जो चालू रबी प्याज सीजन में सबसे ज्यादा है. अधिकतम कीमत 3400 रुपये और औसत 3100 रुपये प्रति क्विंटल रही. कई मंडियों में आवक काफी कम हो गई है, किसानों ने बेहतर कीमतों के लिए प्याज का भंडारण कर लिया है.

कम उत्पादन के अनुमान के चलते उन्हें उम्मीद है कि कीमत में और बढ़ोतरी होगी. महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक राज्य है, जिसकी कुल उत्पादन में 43 फीसदी हिस्सेदारी है. इसलिए यहां की मंडियों में कीमतों में बढ़ोतरी का असर पूरे देश पर पड़ सकता है. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव गांव में है. प्रदेश के किसानों को पिछले 15 दिनों से सही दाम मिलने लगे हैं, इससे पहले दाम बहुत कम थे, क्योंकि जब भी दाम बढ़ते थे तो सरकार कोई न कोई नीति बदलकर उसे कम कर देती थी।

क्यों बढ़ रही है प्याज की कीमत Onion Price Hike

केंद्र सरकार ने 7 दिसंबर 2023 को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, ताकि उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज मिले, लेकिन इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। किसानों को 1 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति किलो तक के दाम पर प्याज बेचना पड़ा। क्योंकि खरीफ सीजन का प्याज स्टोर नहीं किया जा सका, इसलिए किसान इसे बहुत कम दाम पर बेचने को मजबूर थे। इसलिए लोकसभा चुनाव आते ही किसानों ने दबाव बनाया और सरकार को पांच महीने बाद 4 मई को निर्यात खोलना पड़ा। फिलहाल रबी सीजन का प्याज एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसे स्टोर भी किया जा सकता है। साथ ही उत्पादन में भी कमी आने का अनुमान है। इसलिए अब दाम बढ़ रहे हैं।

इसे भी जाने –

किस बाजार में क्या है दाम? Onion Price today

कोल्हापुर जिले की वाई मंडी में 7 मई को मात्र 6183 क्विंटल प्याज की आवक हुई। यहां न्यूनतम भाव 800, अधिकतम 3200 और औसत भाव 1700 रुपए प्रति क्विंटल रहा। खेड़ मंडी में 300 क्विंटल प्याज की आवक हुई। यहां न्यूनतम भाव 1500, अधिकतम 2700 और औसत भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार नागपुर मंडी में 3500 क्विंटल प्याज की आवक हुई। यहां न्यूनतम भाव 2500, अधिकतम 3200 और औसत भाव 3025 रुपए प्रति क्विंटल रहा। अकोला मंडी में 466 47 क्विंटल प्याज की आवक हुई। इसके चलते यहां न्यूनतम भाव 1500, अधिकतम 3000 और औसत भाव 2000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।