तेल बाजार 2024 : सोया रिफाइंड-बिनौला तेल में गिरावट : अरंडी तेल नरम

तेल बाजार 2024 : ग्राहकी कमजोर होने के कारण बिनौला व सोया तेल के भाव 50/100 रूपये प्रति क्रांविंटल टूट गए। उठाव ना होने से अखाद्य तेलों में अरंडी तेल की कीमतों में भी नरमी का रुख रहा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे          

होली पर्व के कारण देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक का दबाव न बढ़ने तथा तेल मिलों की माग निकलने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपये बढ़कर 5250/5300 रुपए प्रति कुंतल हो गए। सरसों में आई तेजी तथा बिकवाली कमजोर होने से सरसों तेल 10200 रुपए प्रति कुंतल पर टिका रहा। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक आज 7.50 लाख बोरी के लगभग की रही।

विदेशी बाजारों में भी आई मंदी ; तेल बाजार 2024

शिकागो सोया तेल वायदा के माइनस में होने तथा ग्राहकी का समर्थन न मिलने से सोया तेल रिफाइंड 100 रुपए घट कर 10400 रुपए प्रति कुंतल रह गया। वनस्पति घी निर्माता की मांग कमजोर होने से बिनौला तेल के भाव 50 रूपये घटकर 9150 रूपए प्रति कुंतल रह गए। मांग के अभाव में तिल तेल की का भाव 16800 रुपए प्रति कुंतल पर दबे रहे। जबकि रिफाइंड वालों की मांग निकलने से राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव 50 रुपए बढ़कर 7500 रूपए प्रति कुंतल हो गए। विदेशों में सीपीओ के भाव 1040 डालर प्रति टन बोले जानें तथा ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने के कारण कांदला में सीपीओ के भाव 100 रूपए घटकर 8800 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। सटोरियों की लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा अप्रैल 2 रिंगिट घटकर 4350 तथा मई 5 रिगिट घटकर 4309 रिंगिट प्रति टन रह गए।

वायदे में नरमी के रुख से अरंडी तेल भी नरम

वायदे में नरमी का रुख होने तथा पेंट निर्माता की मांग घटने से अरंडी तेल के भाव 100 रूपए घटकर 12700/12800 रुपए प्रति कुंतल रह गए। साबुन निर्माता के मांग घटने से राइस फैटटी के भाव 50 रूपये घटकर 7300/7350 रुपए तथा सोया एसिड आयल के भाव 6850/6900 रुपए प्रति कुंतल रह गए।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी