जीरा भाव में मंदी पर अब लग सकता है ब्रेक ; जीरा भाव में फिर उठेगी सुनामी ; वायदा में आज तेजी शुरू

जीरा भाव में मंदी – नई दिल्ली, 20 मार्च ऊंझा में जीरे की आवक एक बार फिर घटकर 35-37 हजार बोरियों की होने तथा 50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की जानकारी मिली। यहां भी लिवाली कमजोर ही बनी होने से जीरा सामान्य 500 रुपए और मंदा होकर 27 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। बीते दिन भी इसमें 500-600 रुपए की गिरावट आई थी। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 400 रुपए या 1.56 प्रतिशत तेज होकर 26 हजार रुपए हो गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे की मंदी पर अस्थाई ब्रेक लग सकता है।

जीरा का वायदा बाजार 2024  ; आज सुबह ncdex जीरा खुला था 25,600 रु पर जो की कल बंद हुआ था 25,910 रु पर आज जीरा का वायदा बाजार 26000 रु पर बंद हुआ है 400 रु की तेजी के साथ .

आज का जीरा का भाव ; jeera rate today

राजकोट (RAJKOT) जीरा (CUMIN)-23000/26000 आवक (ARRIVAL)-PENDING

गोंडल (GONDAL) जीरा (CUMIN)-23000/25000 आवक (ARRIVAL)-2500

जीरा भाव 17000-23000 रुपए प्रति क्विंटल बिका।

ऊंझा जीरा (UNJHA CUMIN) –    

हल्का (HALKA)-22500/23000

मीडियम (MEDIUM)-23500/24000

बेस्ट (BEST)-25500/26200

एक्स्ट्रा-28000/30500

आवक (ARRIVAL) -35000 (55KG)

जोधपुर (JODHPUR)  जीरा (CUMIN)- 19000/26500

इसे भी जाने –

गुजरात नया जीरा आवक – जीरा भाव में मंदी – तेजी

(GUJARAT NEW CROP CUMIN SEEDS ARRIVALS)

ऊंझा (UNJHA)-35,000

राजकोट (RAJKOT)-PENDING

जामजोधपुर (JAMJODHPUR)-700

गोंडल (GONDAL)-2500

बोटाद (BOTAD)-1300

जसदन (JASDAN)-2500

हलवद (HALVAD)-3000

मोरबी (MORBI)-1200

जामनगर (JAMNAGAR)-3000

वांकानेर (WANKANER)-600

अन्य (OTHERS)-7000

कुल (TOTAL)-56800 बोरी/BAGS

किसान साथियो किसी भी प्रकार का निर्णय अपने विवेक से लेवे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है. किसी भी प्रकार के आर्थिक एवं अन्य जोखिम के लिए farming expert जिमेवार नहीं है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी