Ncdex ग्वार जीरा भाव में तेज़ी; देखें आज का वायदा बाजार भाव

Ncdex ग्वार जीरा भाव मे आज तेजी। नमस्कार किसान साथी आज का वायदा बाजार भाव क्या कुछ रहा है जानेंगे आज किस पोस्ट के अंदर ग्वार का वायदा बाजार भाव, कपास का वायदा बाजार भाव, जिरा वायदा बाजार भाव, कपास का भाव, धनिया भाव सभी फसलों और कमोडिटी के वायदा बाजार के खुले भाव नीचे पोस्ट के अंदर दिए गए हैं।

किसान साथियों रोजाना मंडी भाव, वायदा बाजार भाव, मौसम जानकारी, फसलों की साप्ताहिक तेजी मंदि रिपोर्ट, एवं खेती बाड़ी और किसी से फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।

Ncdex ग्वार भाव आज का ( 24 rate net live ncdex)

मित्रों आज एनसीडीईएक्स पर ग्वार भाव में बाजार तेजी के साथ खुला है ऐसे में आज उम्मीद है कि गवार के अंदर ऊपरी सर्किट देखने को हमें मिल सकता है क्योंकि पिछले दो दिनों से ग्वार के अंदर लगातार उठा पटक चालू रही और भाव के अंदर गिरावट दर्ज हुई थी बारिश नहीं होने से फासले काफी अधिक प्रभावित हुई है जिससे उत्पादन भी प्रभावित होगा बिरानी बेल्ट के अंदर 80 फ़ीसदी फसले चौपट हो चुकी है ।

आज का ग्वार वायदा भाव ; 6381 रु+89 तेज़ी

ग्वार गम का वायदा भाव ; 13152 रु+ 210 तेज़ी

सरसों में तेजी या मंदी जानिए आज का सरसों का रेट 23 अगस्त सरसों तेल सरसों खल भाव

अन्य आज का वायदा बाजार भाव

कपास का भाव 1555 रु

कपास खल वायदा 2706 रु

अरंडी वायदा बाजार भाव 6256 रु

धनियां का वायदा भाव 7358 रु

जीरा का वायदा भाव 57490 रु + 660 तेज़ी

हल्दी वायदा 16668 रु

आज का गेहूं का रेट 23 अगस्त जानिए आज गेहूं में कितनी तेजी

आज का नरमा कपास का भाव 23 अगस्त जानिए नरमा में तेजी या मंदी

किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंच जाना है। किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट वेबसाइट जिम्मेवार नहीं है। यह वायदा बाजार भाव ( Ncdex ग्वार जीरा भाव ) आज सुबह मार्केट खोलते समय के हैं।