नागौर मंडी भाव 19 अप्रैल 2023 ,चना मूंग मोठ सरसो ग्वार सभी भाव देखे

नमस्कार किसान साथियों आज का नागौर मंडी भाव 19 अप्रैल 2023 को क्या कुछ रहे है । नागौर में चना का भाव ,मूंग का भाव ,मोठ का भाव ,ग्वार का भाव ,सरसो का भाव नागौर , जीरा का भाव , सौंफ का भाव सभी फसलों का ताजा अनाज मंडी भाव जानेंगे आज की इस पोस्ट में ।

किसान साथियों रोजाना देशभर की मंडियों में आज का ताजा मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओं की जानकारी , फसलों की स्टिक और सही समय पर तेजी मंदी रिपोर्ट , और वायदा भाव के साथ खेती बाड़ी से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाते हैं। इसलिए रोजाना विजिट करे ।

नागौर मंडी में आज 19 अप्रैल 2023 को फसलों की आवक की बात करे तो किसान मित्रो आज नागौर में ग्वार की आवक 80 क्विंटल दर्ज की गई । जीरा की आवक आज अच्छी देखने को मिली नागौर मंडी में आज 18 अप्रैल को 6000 बोरी जीरा की आवक हुई है । मूंग की आवक 700 क्विंटल आंकी गई । ईसबगोल की आवक नागौर मंडी में आज 18 अप्रैल को 5000 बैग्स दर्ज की गई है । आज का ताजा नागौर मंडी भाव 18 अप्रैल 2023 की सूची नीचे दी गई है ।

नरमा कपास का भाव 18 अप्रैल 2023 Narma bhav today

क्या बढ़ेंगे मुंग के भाव मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट

आज का नागौर मंडी भाव 19 अप्रैल 2023 -Nagaur mandi bhav today 19 April 2023

  • ग्वार का भाव नागौर – 5200 रु से 5365 रु
  • मूंग का भाव – 6500 रु से 8300 रु तक दर्ज हुआ आज नागौर मंडी में
  • जीरा का भाव नागौर – 35009 से 40100 रु तक कल के मुकाबले आज जीरे में हल्की तेजी
  • ईसबगोल का भाव – 18200 रु से 25001 रु
  • सौंफ का भाव 18 अप्रैल 2023 – 12000 से 18000 रु
  • मोठ का भाव -5300 से 6700 रु
  • तिल का भाव – 9200 से 11230 रु तक
  • रायड़ा का भाव – 4500 से 5200 रु
  • चना का भाव नागौर मंडी – 4200 से 4920 रु

किसान साथियों आज की पोस्ट में जाना हमने आज 18 अप्रैल 2023 को नागौर मंडी में अनाज का कुछ भाव रहा । किसान साथियों अन्य मंडियों के भाव और जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए मेन्यू में जा कर जान सकते है ।

आज की बाजार रिर्पोट 19अप्रैल 2023 – किसान साथियों आज बाजार में जीरे के भाव में कल के मुकाबले हल्का सुधार देखने को मिला । वही आज ग्वार के भाव में हाजिर मंडियों में 20 से 10 रु तक का सुधार दर्ज किया गया है । धनिया के भाव में आज मामूली हलचल नजर आई । नरमा कपास का भाव कुछ मंडियों में गिरावट के साथ और कुछ मंडियों में स्थिर कारोबार कर रहा है ।

यह भी जानें – नोहर मंडी भाव 18 अप्रैल 2023 ग्वार मुंग सरसों सभी भाव , Nohar mandi bhav today

सरसों भाव 18 अप्रैल 2023 – sarso ka bhav aaj ka 18 april 2023