ग्राहकी कमजोर होने से सरसों के दाम टूटे और बिकवाली कमजोर होने से क्रूड तेल की कीमतों में तेजी का रुख Sarson rates report

Sarson rates report  नई दिल्ली 11  अप्रैल ग्राहकी कमजोर होने से स्थानीय बाजार में सरसो के भाव रूपए 50 प्रति कुंतल टूट गए, जब कि बिकवाली कमजोर होने से कांदला में क्रूड पाम ऑयल की कीमतों में तेजी का रख रहा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

देश के विभिन्न मंडियो में सरसों की आवाज 7.25 लाख बोरी से बढ़कर 8:25 लाख बोरी दैनिक हो जाने तथा तेल मिलों की मांग कमजोर अशक्त होने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपए घटकर 5150/5200 प्रति कुंतल रह गये। सरसों तेल भी मांग कमजोर होने से 10100 रूपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहा। दादरी मंडी में इसके भाव 9900 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। रिफाइड वालों की मांग कमजोर होने से बिनौला तेल भी 100 रूपए मुलायम होकर 9300 रूपए प्रति कुंतल पर आ गया।

जब कि शिकागो सोया तेल वायदा के प्लस में होने तथा तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने के कारण कांधला में सोया रिफाइंड के भाव सोया तेल के भाव 9550 प्रति कुंतल बोले गए यहां पर भी बिकवाली कमजोर होने से इसके भाव 10300 रूपए प्रति कुंतल पर टिकी रहे। सीमित बिकवाली के कार तिल तेल के भाव में 16000 रुपए को प्रति कुंतल पर मजबूत रहे हैं दक्षिण भारत की मंडियों के तेज समाचार आने के कारण बिकवाली घटने से गोला तेल तीनों में 2700/2800 रुपए प्रति टीन बोले गए।

विदेशी बाजार में सीपीओ में तेजी Sarson rates report

विदेश में सीपीओ। के भाव 5 डॉलर बढ़कर 1045 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा आज की दीपावली कमजोर होने से कांधला में क्रूड पाम ऑयल के भाव 8800 से बढ़कर 8900 रूपए प्रति कुंतल हो गए। सटोरियों की लिवाली बढ़ाने से के एलसी में सीपीओ अप्रैल 16 रिंगिट बढ़कर 4530 तथा मई 8 रिंगिट बढ़कर 4317 व जून 16 रिंगिट बढ़कर 4313 रिंगिट प्रति टन हो गया। खाद्य तेलों में तेजी पर होने के कारण बिकवाली कमजोर होने से वनस्पति घी कीमतों में रही।

इसे भी पढ़े –

पेंट निर्माताओं की मांग कमजोर होने एवं रीसेलरो की भी बिकवाली आने से अरंडी तेल 200 रूपए घटकर 12800/12900 प्रति कुंतल रह गया गुजरात की मंदिरों में उसके भाव 12500 रुपए प्रति कुंतल बोलेंगे हालांकि वाले भिखारी के कारण एनसीडीईएक्स में अरंडी वाले में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा साबुन निर्माता की मांग बनी रहने तथा इंस्टा किस्तों के बाइक वाली कमजोर होने से राइस फैटी के भाव 7300/7350 रूपए तथा सोया एसिड आयल के भाव 6800/6850 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे।