आवक बढ़ने से सरसों में गिरावट-कूरड पाम आयल तेज

नई दिल्ली, सरसों में गिरावट – उत्पादक क्षेत्रो से आवक बढ़ने से स्थानीय बाजार में सरसों व इसके तेल के भाव 150 रुपए प्रति कुंतल घट गए, जबकि बिकवाली घटने से कूरड पाम ऑयल कीमतों में तेजी का रुख रहा।

गत दिनों मानेसर में सम्पन्न हुए 44 वे रबी सेमीनार में देश में सरसों का उत्पादन 123 लाख टन होने की संभावना व्यक्त किया गया है, जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 113 लाख टन में हुआ था। उत्पादन अधिक होने की संभावना व्यक्त किए जाने के साथ-साथ देश की विभिन्न मंडियों में सरसों के लिए 15 लाख बोरी के लगभग दैनिक होने तथा तेल मिलों की मांग घटने से लॉरेंस रोड पर सरसों 150 रुपए घटकर 5300/5350 रुपये प्रति कुंतल गई।

यह भी जाने –

sarso ka bhav ; सरसों के रेट में आई मंदी; सरसों में गिरावट

नजफगढ़ मंडी में इसके भाव 4900/5000 रुपए बोले गए। सरसों में आई गिरावट तथा मांग कमजोर होने से सरसों तेल 150 रुपए घटकर 10450 रुपए प्रति कुंतल रह गया। टीनों में इसके भाव 1750/1950 रुपए रह गए। उठाव कमजोर होने से जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 100 रूपए घटकर 5500 तथा आगरा में इसके भाव 5750 रुपए प्रति कुंतल रह गए।

मांग कमजोर होने से तेल तिलके भाव 16800 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। इंडोनेशिया में सीपीओ के भाव 1050 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा आयातको की बिकवाली कमजोर होने से कांदला में सीपीओ के भाव 50 रूपये बढ़कर 9100 रूपये प्रति कुंतल हो गए। सटोरिया लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा अप्रैल 14 रिंगिट घटकर 4228 रिगिट प्रति टन रह गया।

साबुन निर्माता की मांग निकलने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से राइस फैटटी के भाव 50 रूपये बढ़कर 7300/7350 रूपए प्रति कुंतल हो गए। सप्लाई कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 12700/12800 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। पशु आहार वालों की मांग निकलने सरसों व बिनौला खल कीमतों में स्थिरता रही।

किसान साथियो किसी भी प्रकार का निर्णय अपने विवेक से लेवे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है. किसी भी प्रकार के आर्थिक एवं अन्य जोखिम के लिए farming expert जिमेवार नहीं है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी