MSP पर फंसा पेंच, किसानो ने किया भारत बंद का आह्वान, देखे पूरी खबर

किसान नेताओं और सरकार के बीच कल हुई तीसरे दौर की बातचीत में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनका समाधान नहीं निकल पाया है, जिसके चलते किसानों द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने की बात कही जा रही है. वहीं, किसानों ने आज 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के चलते देश में कई सुविधाएं बंद रह सकती हैं. आपको बता दें कि ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब राज्य में निजी क्षेत्र की बस्तियां बंद रहने वाली हैं. हालांकि, इस बंद के दौरान आम जनता के लिए आपातकालीन सुविधाओं पर कोई रोक नहीं होगी.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

हाई अलर्ट जारी

किसानों के भारत बंद के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. दिल्ली शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा रिहर्सल शुरू कर दी गई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार ने देर रात तक बैठक कर किसानों से बात की लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण किसानों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा.

ये भी पढ़े: फ्री गैस सिलेंडर की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक मिलेंगे फ्री गैस सिलेंडर

निजी वाहन की बजाय मेट्रो का प्रयोग करें

ट्रैफिक जाम और अन्य तरह की स्थितियों से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की गई है. सुरक्षा कारणों से दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस और सैन्य बलों द्वारा कड़ी जांच की जाएगी. इसके साथ ही किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है. इसलिए लोगों को रूट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट की जानकारी जरूर ले लें।

ये भी पढ़े: सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा जानिए आज सोने चांदी का रेट

धारा 144 लागू

दिल्ली में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है. वहीं हरियाणा राज्य में भी विभिन्न जिलों में धारा 144 प्रभावी है. लेकिन अब नोएडा इलाके में भी सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था में खलल न पड़े और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. नोएडा पुलिस ने वहां ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. 16 फरवरी को सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी मंडियां, अनाज मंडियां, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

ये भी पढ़े: