Mp Weather Alert : मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Mp Weather Alert  -12 अप्रैल 2024, इंदौर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के जिलों में मध्य प्रदेश के. कुछ स्थानों पर सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गयी।

शेष संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। कल मंदसौर, रतलाम, दमोह, नीमच, सागर, सीधी, छिंदवाड़ा और उज्जैन में धूल भरी आंधी चली; बालाघाट, मंदसौर, रतलाम, सागर, बैतूल, दमोह, हरदा, उज्जैन, खंडवा और खरगोन में आंधी/तेज हवाएं चलीं. जिले जहां 11 अप्रैल को प्रातः 08:30 बजे से 12 अप्रैल को प्रातः 08:30 बजे के बीच ओलावृष्टि हुई (तहसीलवार) – आगर, अलीराजपुर (चंद्रशेखर नगर), मंदसौर (दलौदा), रतलाम (प्रीतनगर, रतलाम, बाजना, बिलपांक), उज्जैन (महिदपुर, रुनिजा, बड़नगर), गुना, सागर (बांदा, सागर, गढ़ाकोटा, बांदरी, मालथौन, राजवंश, बोबई), दमोह।

इसे भी जाने –

एक और प्क्ष्मी विक्षोभ के कारण हुआ है मौसम में बदलाव Mp Weather Alert

मौसम केंद्र के अनुसार, वर्तमान में कई चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। इनमें ईरान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी से 9.6 किमी की ऊंचाई के बीच पश्चिमी विक्षोभ का एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। इस चक्रवाती परिसंचरण के कारण मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक से होते हुए दक्षिणी कर्नाटक तक समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक हवा का असंततता बनी हुई है। जबकि एक अन्य चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. इसके चलते मौसम में बदलाव आया है।

पूर्वानुमान- रीवा, शहडोल, उज्जैन संभाग एवं सीहोर, राजगढ़, रायसेन, पन्ना, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, मुरैना, सागर मंडला, श्योपुर कलां, विदिशा, आगर मालवा, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, छतरपुर, दमोह, देवास जिलों में , गुना। , हरदा, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, खरगोन, कटनी, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बालाघाट, सिवनी, बैतूल, पांढुर्ना, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

Mp Weather Alert इन् क्षेत्रो में बारिश और अन्य गतिविधिओ की सम्भावना

जबकि राजगढ़, मंदसौर सौर, मुरैना, नरसिंहपुर, मंडला, नीमच, पन्ना, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर कलां में गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। हरदा, छतरपुर, भोपाल, दमोह, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, आगर मालवा और खरगोन जिलों और विदिशा, बालाघाट, सिंगरौली, बैतूल, बुरहानपुर, सिवनी, छिंदवाड़, सागर, गुना, रायसेन के लिए येलो अलर्ट। पांढुर्णा, नर्मदापुरम और खंडवा जिले में ओलावृष्टि और आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।