मौसम news – मानसून फिर हो रहा है सक्रिय जाने कब शुरू होगा बारिश का दौर शुरू

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे कैसा रहेगा मौसम ( मौसम news ) आगामी दिनों के अंदर , उतरी भारत के अंदर राजस्थान , हरियाणा सहित प्रदेश में बारिश के अंदर बेरुखी देखने को मिली है । ऐसे में किसानो की फसले लगभग चोपट हो गयी है , लेकिन अभी भी बारिश होने पर मामूली सुधार लेट बिजाई हुई फसलो के अंदर हो सकता है। राजस्थान में किसानो को काफी अधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है , आज की इस पोस्ट में बताया गया है मानसून और मौसम के बारे में

GOLD RATES ; सोना चांदी के भावो में आज फिर घटबढ़ जारी देखे ताजा भाव

खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम हुआ जारी, किसानो के खातो में आयेंगे 623 करोड़ रूपये

वर्तमान मौसम प्रणाली -मौसम news

मानसून अपडेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। जिसके चलते इन राज्यों में एक बार फिर से झमाझम बारिश देखने को मिलेगी

बंगाल की खाड़ी मे 3 सितंबर को एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है जिसके चलते दक्षिणी पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में 3-4 सितंबर से हल्की से मध्यम बारिश सुरु होगी। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी

इसके बाद बारिश का दौर आगे बढ़ते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 4 या 5 सितंबर से बारिश देना सुरु करेगा

अभी के मौसम पूर्वानुमान से बारिश का दौर 8-10 सितंबर या उससे अधिक भी आगे तक चल सकता है। जैसे जैसे दिन पास आते जायेंगे बैसे ही और सटीक जानकारी मिलती रहेंगी॥

आज सरसों में तेजी या मंदी जानिए आज का सरसों का रेट 30 अगस्त सभी मंडियों का भाव

आज का नरमा कपास का भाव 30 अगस्त 2023 देखे ताजा नया और पुराना नरमा का भाव

मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा

मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की तरफ हिमालय की तलहटियों की तरफ लगातार बना होने के कारण हरियाणा राज्य में मौसम 30  अगस्त से 2 सितंबर के दौरान परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल छाए रहने तथा पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी तथा तापमान की अधिकता से लोकल वेदर सिस्टम बनने से कुछ एक स्थानों पर  छिटपुट बूंदाबांदी की ही संभावना है ।

किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी ,खेती बाड़ी और किसानी से जुडी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , धन्यवाद जय जवान जय किसान मौसम news