मलेशियाई पाम तेल वायदा में करीब एक प्रतिशत की और आई मंदी

जकार्ता, मलेशियाई पाम तेल  11  अप्रैल। चालू सप्ताह के आरंभिक कारोबारी दिन मलेशियाई पाम तेल वायदा तीसरे दिन भी मंदा हुआ।

कारोबारियों तथा विश्लेषकों का कहना है कि पिछले सप्ताह इस वायदा द्वारा एक वर्ष का ऊंचा स्तर छूने के बाद से इसमें मंदी जारी है क्योंकि प्रतिद्वंद्वी सोयाबीन तेल में भी मुनाफावसूली बिकवाली की वजह से मंदी की खबरें आ रही हैं। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज का बैंचमार्क जून पाम तेल वायदा 45 रिंगिट या 1.04 प्रतिशत मंदा होकर 4298 रिंगिट (905.03 डॉलर) प्रति टन पर बंद हुआ। एक विश्लेषक ने कहा कि स्टॉक में कमी आने के कारण हाल ही के सप्ताहों में पाम तेल में तेजी आई है लेकिन इस तेजी के साथ ही पाम तेल का प्रीमियम बढ़ता हुआ सोयाबीन तथा सूरजमुखी तेल को भी पार कर गया।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उन्होंने आगे बताया कि इसके परिणामस्वरूप पाम तेल के खरीददारों ने अन्य खाद्य तेलों का रुख कर लिया। मांग तथा आने वाले महीनों में निर्यात में कमी आने से बचने क लिए पाम तेल की कीमतों का नीचे आना जरूरी हो गया है। एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि बीते मार्च महीने में भारत का पाम तेल आयात घटता हुआ 10 महीनों के निचले स्तर पर आ गया क्योंकि खरीददारों ने अपेक्षाकृत रूप से सस्ते सूरजमुखी तेल को प्राथमिकता दी है।

बाजार अब गत मार्च महीने में मलेशिया के निर्यात, उत्पादन तथा बकया स्ऑक के आंकड़ों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है। हाल ही में किए गए एक सर्वे के औसत निष्कर्ष में बताया गया हे कि एक महीना पूर्व की तुलना में बीते मार्च महीने के अंत में मलेशियाई पाम तेल का बकाया स्टॉक 6.65 प्रतिशत घटकर 17.90 लाख टन के आठ महीनों के निचले स्तर पर आ जाने की आशंका है।

एमपीओबी जारी करेगा आंकड़ा फिर प्रभावित होगा बाजार

मलेशियन पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) द्वारा आने वाले 15 अप्रैल को मलेशियाई पाम तेल के उत्पादन, निर्यात तथा बकाया स्टॉक के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने की उम्मीद है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड के सोया तेल में 1.66 प्रतिशत की मंदी आई। प्रतिद्वंद्वी खाद्य तेलों की कीमतों में आने वाली मंदी-तेजी का पाम तेल पर भी असर होता है क्योंकि अंतर्राष्टांरीय बाजार में यह दोनों एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी हैं। एक वायदा विश्लेषक ने कहा कि पाम तेल वायदा और मंदा होकर 4274 रिंगिट से 4294 रिंगिट के दायरे में आ सकता है क्योंकि इसने 3745 रिंगिट के पांच लहरों के चक्र को पूरा कर लिया है।

सप्ताह के शुरुवात में आई थी तेजी

चालू सप्ताह के आरंभिक कारोबारी दिन क्रूड ऑयल में एक डॉलर प्रति बैरल से भी कुछ अधिक तेजी आई। हालांकि ब्रैंट मंदा होता हुआ 90 डॉलर से भी नीचे आ गया क्योंकि दक्षिण गाजा से इस्राइल द्वारा अपने और सिपाहियों को वापस बुलाए जाने के बाद मध्य-पूर्व में जारी तनाव में कमी आने का अनुमान है। कमजोर क्रूड ऑयल की वजह से बायोडीजल में पाम तेल का आकर्षण तुलनात्मक रूप से घट जाता है।

इसे भी पढ़े –

किसान साथियो फार्मिंग एक्सपर्ट टीम का उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . व्यापार आप अपने सवयम के विवेक के आधार पर करे . किसी भी तरह के आर्थिक जोखिम के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट टीम जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान . एक प्रयाश किसानी के लिए जय जवान जय किसान , आपका अपना मंच किसानो की आवाज farming एक्सपर्ट से जरुर जुड़े